20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री मांगों को लेकर स्नातकोत्तर प्राथमिक शक्षिक संघ की बैठक

बीस सूत्री मांगों को लेकर स्नातकोत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक फोटो है 12 मेंकैप्सन- संबोधित करते संघ के पदाधिकारी प्रतिनिधि, खगड़िया शिक्षा में सुधार के लिए स्नातकोत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय के समीप हुई. बैठक की अध्यक्षता ललित कुमार ने की. बैठक में भाग ले रहे […]

बीस सूत्री मांगों को लेकर स्नातकोत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक फोटो है 12 मेंकैप्सन- संबोधित करते संघ के पदाधिकारी प्रतिनिधि, खगड़िया शिक्षा में सुधार के लिए स्नातकोत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय के समीप हुई. बैठक की अध्यक्षता ललित कुमार ने की. बैठक में भाग ले रहे अध्यक्ष ललित कुमार व सचिव गणेश मंडल ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए बीस सूत्री मांगों को लागू करना आवश्यक हो गया है. क्योंकि देश का भविष्य नौनिहाल बच्चे ही हैं. इसके लिए सरकार द्वारा नि: शुल्क पाठ पुस्तक दिया जा रहा है. लेकिन व्यवस्था में दोष रहने के कारण अब तक विद्यालय में पाठ्य पुस्तक विद्यालय में नहीं मिल पाया है. संघ के पदाधिकारियों ने प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में एनसीइआरटी पैटर्न को लागू करने की मांग करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों के समकक्ष खड़ा हो सकते हैं. मातृभाषा के साथ साथ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान देने पर चर्चा की गयी. संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त वेतनमान प्राप्त शिक्षकों को वेतन का भुगतान कोषागार से करने तथा नवनियुक्त शिक्षकों के बकाया राशि का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने की मांग की है. संघ के पदाधिकारियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. बैठक में भाग ले रहे संघ के उपाध्यक्ष सचिन देव कुमार, पद्दम भूषण पंकज, सचिव गणेश मंडल, राजीव रंजन, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, शंकर प्रसाद मंडल, अवध किशोर चौधरी, सुनील कुमार, पुष्पा कुमारी आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें