11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास की मरम्मती में घटिया काम को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

छात्रावास की मरम्मती में घटिया काम को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हरि सिंह महाविद्यालय स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास में चल रहे मरम्मती कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. मरम्मती में घटिया सामग्री के प्रयोग पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर गुणवत्ता […]

छात्रावास की मरम्मती में घटिया काम को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हरि सिंह महाविद्यालय स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास में चल रहे मरम्मती कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. मरम्मती में घटिया सामग्री के प्रयोग पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर गुणवत्ता की जांच की मांग कर कार्रवाई करने की मांग की है. परिषद के नगर अध्यक्ष एनके सिंह, नगर मंत्री सौरभ सिंघानियां, नगर सह मंत्री दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष रवि रंजन कुमार, सनोज नंदन, साकेत, प्रवीण कुमार दास, पंकज कुमार दास, राहुल रजक, मुन्ना मांझी ने ज्ञापन में कहा है कि जब विद्यार्थी परिषद द्वारा संवेदक से छात्रावास की मरम्मती में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का विरोध किया गया तो संवेदक द्वारा छात्रों को नक्सली बता कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. छात्रहित का हनन एबीवीपी कभी बरदाश्त नहीं करेगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन करने को भी बाध्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें