10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) फ्लैग-कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान आज

लीड) फ्लैग-कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान आज मांडू प्रखंड के 426 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान एक लाख 40 हजार 387 मतदाता करेंगे मतदानडीसी ने जारी किया हेल्प लाइन नंबरकलस्टर की अोर रवाना हुए मतदानकर्मी फोटो फाइल संख्या 4 कुजू 01 : पत्रकारों को जानकारी देते डीसी व अन्य , 4 कुजू […]

लीड) फ्लैग-कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान आज मांडू प्रखंड के 426 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान एक लाख 40 हजार 387 मतदाता करेंगे मतदानडीसी ने जारी किया हेल्प लाइन नंबरकलस्टर की अोर रवाना हुए मतदानकर्मी फोटो फाइल संख्या 4 कुजू 01 : पत्रकारों को जानकारी देते डीसी व अन्य , 4 कुजू 02: कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना होते मतदानकर्मी, 4 कुजू 03 : मत प्रपत्र मिलाते मतदानकर्मी मांडू. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मांडू प्रखंड के 426 मतदान केंद्रों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. मतदान कराने के लिए प्रखंड के सभी बूथों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उक्त बातें रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे ने शुक्रवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय परिसर में पत्रकारों से कही. उन्होंने बताया कि मांडू प्रखंड में अंतिम चरण में हो रहे चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने मतदाताओं से मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व राशन कार्ड में से कोई एक लाने को कहा है. उपायुक्त ने चुनाव में किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए पांच हेल्प नंबर जारी किया है. इसमें 06553261531, 06553261532, 06553261533, 06553261534, 06553261535 शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के दिन सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. मौके पर एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीडीसी किशोर कुमार, एससी जगतनारायण प्रसाद, डीइओ रतन कुमार सिंह, एलआरडीसी लियाकत अली, दंडाधिकारी सुनील कुमार, एसडीपीओ दीपक कुमार, बीडीओ जयकुमार राम, सीओ रवींद्र कुमार, डीडब्लूओ रमेश कुमार चौबे, पुलिस निरीक्षक दिनेश पासवान, जीडी मिश्रा आदि मौजूद थे. मतदानकर्मियों को कलस्टर भेजा गया : प्रखंड के 426 मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदानकर्मियों को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटी के साथ कलस्टर के लिए रवाना किया गया. मांडू प्रखंड में शनिवार को एक लाख 40 हजार 387 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुषों की संख्या 75 हजार 727 व महिला मतदाताओं की संख्या 64 हजार 660 है. जिला व प्रखंड प्रशासन द्वारा 426 बूथ, 29 कलस्टर व 58 सेक्टर बनाये गये हैं. इसमें संवेदनशील बूथों की संख्या 213, अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 100 आैर सामान्य बूथों की संख्या 113 शामिल हैं. चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड के 426 बूथों पर 1876 मतदानकर्मियों को लगाया है. ऑब्जर्वर ने ली जानकारी पंचायत चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त कराने को लेकर ऑब्जर्वर रॉबिन टोप्पो ने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में पहुंच कर अधिकारियों से ली जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान कर्मी, मतपेटी, चुनाव संबंधी प्रपत्र आदि की जानकारी लेते हुए कई दिशा -निर्देश दिये. विभिन्न पदों के लिए 1152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में मांडू प्रखंड की 36 पंचायतों में होनेवाले चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 1152 प्रत्याशी चुनाव में मैदान में हैं. इसमें जिला परिषद पद के लिए 40 प्रत्याशी, मुखिया पद के लिए 244 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के लिए 197 प्रत्याशी व वार्ड सदस्य पद के लिए 671 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अाजमा रहे हैं. प्रखंड में नामांकन के अभाव में नाै वार्ड खाली हैं. प्रखंड में दो पंचायत समिति सदस्य व 154 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें