10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में हंगामा व आगजनी

विरोध में हंगामा व आगजनीपं दीनदयाल के प्रतिमा स्थल को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त आक्रोशित लोगों चौक पर बांस लगा कर किया जाम टायर जला कर किया प्रदर्शन मुख्य बाजार की सभी दुकानें रहीं बंदमौके पर पहुंचे आयुक्त, डीआइजी, डीएम व एसपी फोटो संख्या : 1-8 फोटो कैप्सन : 1. क्षतिग्रस्त प्रतिमा स्थल, 2. […]

विरोध में हंगामा व आगजनीपं दीनदयाल के प्रतिमा स्थल को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त आक्रोशित लोगों चौक पर बांस लगा कर किया जाम टायर जला कर किया प्रदर्शन मुख्य बाजार की सभी दुकानें रहीं बंदमौके पर पहुंचे आयुक्त, डीआइजी, डीएम व एसपी फोटो संख्या : 1-8 फोटो कैप्सन : 1. क्षतिग्रस्त प्रतिमा स्थल, 2. आक्रोशित लोग, 3 व 4. बास बल्ला लगाकर बीच सड़क पर आगजनी, 5. मौके पर पहुंचे आयुक्त व डीआइजी, 6. लोगों से बात करते आलाधिकारी, 7. भीड़ को समझाते आयुक्त व डीआइजी, 8. भीड़ को संबोधित करते आयुक्त प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक स्थित प्रतिमास्थल को गुरुवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिये जाने के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया व सड़कों पर आगजनी की. स्थानीय लोगों का आरोप था कि उपद्रवी तत्वों ने पंडित दीनदयाल के प्रतिमास्थल पर तोड़-फोड़ की है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला, प्रभारी डीएम ईश्वरचंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. छतरी थी गायब, नेम प्लेट को तोड़ागुरुवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा स्थल पर तोड़-फोड़ की. जब शुक्रवार की सुबह लोगों ने देखा कि प्रतिमा के ऊपर लगायी गयी छतरी गायब है और स्थल पर नेम प्लेट को तोड़ दिया गया है तो स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. देखते ही देखते ही दीनदयाल चौक पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने पंडित दीनदयाल चौक पर चोरों मार्गों को बांस लगा कर जाम कर दिया. टायर जला कर प्रदर्शन किया. स्थिति काफी विस्फोटक हो गयी. देखते ही देखते शहर के मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद हो गयीं. कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन भी बाधित हुआ. पदाधिकारियों ने शांत कराया मामला घटना की सूचना मिलते ही शहर में काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत करने का प्रयास किया. बाद में आयुक्त लियान कुंगा, डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला, प्रभारी डीएम व एसपी भी दीनदयाल चौक पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. जिला प्रशासन द्वारा यह कह कर माहौल को शांत किया गया कि सरकारी खर्च पर प्रतिमा स्थल की मरम्मत करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें