सेविकाओं का दोहन नहीं रूका तो आंदोलन : संघ दरभंगा. बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका संघ के संचालक वीरेंद्र कुमार ने डीपीओ को आवेदन देकर आंगनबाड़ी सेविका का आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक शोषण करने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होने आवेदन में कहा है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का भयादोहन कर राशि की उगाही तो आम बात है जबकि आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका तय की गयी राशि से उंची कीमत पर राशन खरीद कर वितरण करने को मजबूर हैं बावजूद इसके उनसे तरह तरह की मांग की जाती है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि 2014-15 का केंद्र मकान भाड़ा लंबित है. क्रय किये गये सामग्री में टिन भाउचर की मांग किये जाने से सेविकाओं का जबरदस्त दोहन हो रहा है. इस नाम पर उनसे अच्छी खासी रकम भी वसूली जा रही है. इसके अतिरिक्त मृत आंगनबाड़ी सेविकाओं को बीमा योजना का लाभ दिये जाने, अवकाशप्राप्त सेविकाओं के जीवन यापन भत्ता अथवा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिये जाने की मांग संघ ने किया है. संघ ने कहा है कि मांगे नहीं मांगी गयी तो इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
सेविकाओं का दोहन नहीं रूका तो आंदोलन : संघ
सेविकाओं का दोहन नहीं रूका तो आंदोलन : संघ दरभंगा. बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका संघ के संचालक वीरेंद्र कुमार ने डीपीओ को आवेदन देकर आंगनबाड़ी सेविका का आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक शोषण करने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होने आवेदन में कहा है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का भयादोहन कर राशि की उगाही तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement