केंद्र में 40 की जगह मिले 10 बच्चे फोटो : केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति व खिचड़ी बनाती सहायिका. बहेड़ी. बाल विकास परियोजना भले ही आंगनबाड़ी केन्द्रों को संचालित करने को लेकर लाखों प्रयास कर रही है, लेकिन सेविकाओं की मनमानी के कारण विभाग का प्रयास सवालों के घेरे में है. ऐसा ही शुक्रवार को हरहच्चा पंचायत के दिलावरपुर पूर्वी आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 217 पर देखने को मिला. जहां सेविका साजदा खातून की गैर मौजूदगी में सहायिका रामदाय देवी मीनू को धत्ता बता कर बच्चों को पोषाहार में खिचड़ी पका रही थी. जबकि मीनू में रसिया खीर देने का प्रावधान है. हद तो तब हो गयी जब इस केन्द्र पर चालीस बच्चों की उपस्थिति की जगह मात्र दस बच्चे ही मौजूद थे. साफ सफाई तो दूर की बात है. केन्द्र के आसपास के लोग दबी जुबान से कहते हैं कि इस केन्द्र पर सेविका दिन देख कर कर ही आती है. पर्यवेक्षिका भी कभी कभार ही यहां आने की जहमत उठाती है. आती भी है तो लोगों की बातों को सुन कर अनसुनी कर चलते बनती है. इस संबंध में सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा ने कहा कि सेविका की छुट्टी पर जाने की कोई सूचना नहीं है. शिकायत के आलाक में जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. परियोजना की इस लचर व्यवस्था को लेकर भाजपा पूर्वी मंडल अघ्यक्ष रामप्रकाश महतो ने कहा कि विभाग की लचर व्यवस्था के कारण इस प्रखंड में कई केन्द्र मनमाने ढंग से संचालित हो रहा है.
केंद्र में 40 की जगह मिले 10 बच्चे
केंद्र में 40 की जगह मिले 10 बच्चे फोटो : केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति व खिचड़ी बनाती सहायिका. बहेड़ी. बाल विकास परियोजना भले ही आंगनबाड़ी केन्द्रों को संचालित करने को लेकर लाखों प्रयास कर रही है, लेकिन सेविकाओं की मनमानी के कारण विभाग का प्रयास सवालों के घेरे में है. ऐसा ही शुक्रवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement