13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक प्रदीप वर्णवाल के परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ

मृतक प्रदीप वर्णवाल के परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ गत बुधवार को लखनकियारी निवासी प्रदीप का शव चिहारो नदी के समीप से हुआ था बरामदसोनो . थाना क्षेत्र के लखनकियारी निवासी ग्रामीण चिकित्सक 60 वर्षीय प्रदीप बर्णवाल की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी सोनो पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के पुत्र व अन्य […]

मृतक प्रदीप वर्णवाल के परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ गत बुधवार को लखनकियारी निवासी प्रदीप का शव चिहारो नदी के समीप से हुआ था बरामदसोनो . थाना क्षेत्र के लखनकियारी निवासी ग्रामीण चिकित्सक 60 वर्षीय प्रदीप बर्णवाल की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी सोनो पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के पुत्र व अन्य परिजनों से पूछ ताछ किया. इस कांड के जांच की कार्रवाई की मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय के डीएसपी चंद्रशेखर कुमार सिन्हा कर रहे है़ बुधवार को भी सोनो थाना पहुंच कर उन्होंने जांच की प्रगति की समीक्षा किया़ पुलिस बुधवार को मृतक के दो पुत्रों से काफी समय तक अलग अलग पूछ ताछ किया़ इससे पूर्व गुरुवार को लखनकियारी गांव पहुंच कर पुलिस ने ग्रामीणों व मृतक के पड़ोसियों से भी पूछताछ किया था़ परिजनों का कहना है कि प्रदीप गत मंगलवार की सुबह साइकिल से निक ले थे़ खोजबीन के क्रम में उनकी साइकिल सोनो में लावारिस अवस्था में मिली़ खोजबीन के दौरान दूसरे दिन उनका शव रक्त रोहनिया के समीप चिहारो नदी के किनारे खेत में पड़ा मिला़ इस कांड का अनुसंधान कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव के अकड़न से ऐसा लगता है कि उनकी हत्या मंगलवार को दिन में ही किसी और जगह पर की गयी थी और बाद में शव को वहां लाकर छोड़ दिया गया़ शव के समीप से प्राप्त चीजो से तहकीकात की कड़ी जोड़ी जा रही है़ मृतक के पुत्र द्वारा दिए फर्द बयान में जिसके ऊ पर हत्या करने का इल्जाम लगाया गया उसमें से एक को हिरासत में लेकर उससे पूछ ताछ की जा रही है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा दिए बयान व आरोपी के बयान के अलावे ग्रामीणों व अन्य परिजनों से पूछ ताछ की जा रही है ताकि हत्यारा बच न सके़ पुलिस जांच में अब मोबाइल टावर लोकेशन व अन्य आधुनिक प्रक्रिया को भी शामिल कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें