25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 हजार मतदाता, 403 प्रत्याशी

54 हजार मतदाता, 403 प्रत्याशीकुड़ू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुड़ू प्रखंड की 14 पंचायतों में जिला परिषद के दो, मुखिया 14, पंचायत समिति सदस्य 15 एवं वार्ड सदस्य के 90 पद हेतु मतदान होना है. 403 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें जिला परिषद के 17, मुखिया 11, वार्ड के 225 एवं पंचतायत समिति […]

54 हजार मतदाता, 403 प्रत्याशीकुड़ू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुड़ू प्रखंड की 14 पंचायतों में जिला परिषद के दो, मुखिया 14, पंचायत समिति सदस्य 15 एवं वार्ड सदस्य के 90 पद हेतु मतदान होना है. 403 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें जिला परिषद के 17, मुखिया 11, वार्ड के 225 एवं पंचतायत समिति के 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदानकर्मी चुनाव कराने के लिए कलस्टर में पहुंच गये हैं. कलस्टर में सुबह मतदान केंद्र में पहुंचेंगे.168 मतदान केंद्र प्रखंड के 168 मतदान केंद्रों में मतदान की पूरी तैयारी हो गयी है. इसमें संवेदनशील 53, अतिसंवेदनशील 56 एवं सामान्य 59 मतदान केंद्र हैं. प्रखंड के दो जिला परिषद सदस्य पद कुड़ू पूर्वी (अनारक्षित) हेतु 11 प्रत्याशी एवं कुड़ू पश्चिमी (आरक्षित) में छह प्रत्याशी हैं. कुड़ू प्रखंड में मतदाताअों की संख्या 54 हजार दो सौ 91 है. इनमें पुरुष मतदाता 28 हजार 68 एवं महिला मतदाता 26 हजार दो सौ 23 है. इसमें कुड़ू पूर्वी में 28 हजार दो सौ 35, इनमें पुरुष 14 हजार छह सौ 53 एवं महिला मतदाता 13 हजार पांच सौ 82, कुुड़ू पश्चिमी क्षेत्र में 26 हजार 56 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 12 हजार चार सौ 15 एवं महिला मतदाता 12 हजार छह सौ 41 हैं.चुनाव की सारी तैयारी पूर्ण : बीडीअोनिर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. मतदाताअों को पूरी व्यवस्था मतदान के लिए दी जायेगी.सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं : थाना प्रभारीथाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने बताया कि मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक कोई मतदाता को परेशान नहीं कर सकता है.गड़बड़ी की सूचना यहां देंमतदान केंद्रों, आसपास किसी प्रकारकी गड़बड़ी हो तो इन स्थानों, पर सूचना दें. कुड़ू बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव 983547760, कुड़ूू सीअओ छविबाला बारला 8292603450, कुड़ू थाना प्रभारी रामाशीष पासवान 9431706221, अनि अशोक कुमार राम 9431538028, शिव कुमार ठाकुर 8292307071, गणेश लाल वर्णवाल 947197135, प्रभात खबर कुड़ू अमित राज 9431907835, 8877162716 पर गड़बडी की सूचना दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें