अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी : रोशनी फोटो-4 डालपीएच-2कैप्सन-रोशनी टोप्पोमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के चियांकी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रोशनी टोप्पो ने पंचायत क्षेत्र में जनंसपर्क किया. लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा सक्रियता के साथ कार्य किया गया है. क्षेत्र में विकास के कई काम हुए हैं. जरूरतमंदों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाया गया है, जो कार्य अधूरे रह गये हैं, उसे पूरा करने के लिए जनता के आशीर्वाद की जरूरत है.सेवा का अवसर दे जनता : रिंकीफोटो-4 डालपीएच-16मेदिनीनगर. बारालोटा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रिंकी देवी ने जनसंपर्क कर टेंट छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि वह शुरू से ही सामाजिक सेवा कार्य में सक्रिय रही हैं. जनता का आशीर्वाद मिला, तो वह चुनाव जीतने के बाद सेवा कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करेंगी. जनता उन्हें सेवा का अवसर दे.काम का फल देगी जनता : राजूफोटो-4 डालपीएच-10मेदिनीनगर. बारालोटा उतरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राजू भुइयां ने पंचायत के हनुमान नगर गुरियाही क्षेत्र में जनसंपर्क किया. उन्होंने हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में पंचायत के विकास के लिए जो काम हुआ है, उसका आंकलन जनता कर रही है. चुनाव में जनता उन्हें काम का फल अवश्य देगी. जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद वह विकास की गति तेज करेंगे.जनविश्वास की रक्षा करेंगे : प्रमोदफोटो-4 डालपीएच-3मेदिनीनगर. सुदना पूर्वी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी प्रमोद कुमार मेहता ने जनसंपर्क कर कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में उनकी पत्नी चिंता देवी ने जो विकास का काम किया है, उसके आधार पर जनता उन्हें जीत दिलायेगी. उन्होंने कहा कि जनविश्वास की रक्षा करते हुए वे क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे.संघर्ष का फल मिलेगा : परशुरामफोटो-4 डालपीएच-9मेदिनीनगर. सुदना पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी परशुराम प्रसाद गुप्ता ने जनसंपर्क कर टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की समस्याओ को लेकर वह पिछले कई वर्षों से संघर्षरत रहे हैं. पांच वर्ष में क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. समस्याएं जस की तस बनी है. इसके समाधान के लिए वह चुनाव मैदान में हैं. जनता उन्हें सेवा का अवसर दे.समस्या का समाधान करेंगे : सत्येंद्रफोटो-4 डालपीएच-5मेदिनीनगर. सुदना पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी ने जनसंपर्क कर अंगूर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के मुदे को लेकर वह चुनाव मैदान में है. जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद समस्या का समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायेगा. पिछले पांच वर्ष में इस क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं हुआ. यही वजह है कि जनता समस्याओं से जूझ रही है.बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायेंगी : सुषमाफोटो-4 डालपीएच-4मेदिनीनगर. रेड़मा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुषमा कुमारी आहूजा ने जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उनके पति पंसस नवीन कुमार द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया गया और विकास के कई काम किये गये हैं. उनके पति के संघर्ष व विकास कार्यों का फल उन्हें जनता देगी. सेवा कार्य को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं. जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है तो समस्याओं का समाधान कर बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायेंगी.जरूरतमंदों तक पहुंचेगा विकास : रीमाफोटो-4 डालपीएच-8मेदिनीनगर. रेड़मा उत्तरी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी उपप्रमुख रीमा देवी ने जनसंपर्क कर डिश एंटिना छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में इस पंचायत क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया गया है. सडक, बिजली के अलावे जरूरतमंदों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया. जो कार्य अधूरा रह गया है, उसे पूरा करने के लिए वह चुनाव मैदान में हैं, जनता उन्हें समर्थन दे, जरूरतमंदों तक विकास की रोशनी पहुंचेगी.
अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी : रोशनी
अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी : रोशनी फोटो-4 डालपीएच-2कैप्सन-रोशनी टोप्पोमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के चियांकी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रोशनी टोप्पो ने पंचायत क्षेत्र में जनंसपर्क किया. लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा सक्रियता के साथ कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement