25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासे को लेकर 26 ट्रेनों को किया गया आंशिक व पूर्ण निरस्त

कुहासे को लेकर 26 ट्रेनों को किया गया आंशिक व पूर्ण निरस्तपहली बार वैशाली, बिहार संपर्क व अवध असम होगी बाधित लग्न व पर्व-त्योहारों के मौसम में लोगों की बढ़ेगी परेशानीजनवरी व फरवरी में तीन जोड़ी ट्रेनें आंशिक व 10 जोड़ी होंगी पूर्ण निरस्तफोटो 06 रेलवे स्टेशन.सीवान . अगर आपने अगले साल जनवरी व फरवरी […]

कुहासे को लेकर 26 ट्रेनों को किया गया आंशिक व पूर्ण निरस्तपहली बार वैशाली, बिहार संपर्क व अवध असम होगी बाधित लग्न व पर्व-त्योहारों के मौसम में लोगों की बढ़ेगी परेशानीजनवरी व फरवरी में तीन जोड़ी ट्रेनें आंशिक व 10 जोड़ी होंगी पूर्ण निरस्तफोटो 06 रेलवे स्टेशन.सीवान . अगर आपने अगले साल जनवरी व फरवरी में आरक्षण करा कर कहीं जाने की योजना बनायी है, तो आप अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी कर लें कि उस दिन कहीं वह ट्रेन निरस्त तो नहीं है.अगले साल रेलवे ने जनवरी व फरवरी माह में सीवान से गुजरने वाली करीब दस जोड़ी ट्रेनों को आंशिक व तीन जोड़ी ट्रेनों को पूर्ण रूप से निरस्त किया है. रेलवे का मानना है कि नये साल 2016 के जनवरी व फरवरी में घने कुहासों व खराब मौसम के कारण ट्रेनों के परिचालन में कठिनाई होगी. इसको लेकर रेलवे ने सीवान से गुजरने वाली छपरा-मथुरा, बरौनी लखनऊ व जनसेवा एक्सप्रेस अप व डाउन को 08 जनवरी से 29 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है. रेलवे ने पहली बार सीवान से गुजरनेवाली वैशाली सुपर फास्ट व बिहार संपर्क क्रांति और अवध-असम एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिनों के लिए आंशिक रूप से निरस्त किया है. सीवान स्टेशन से होकर फिलहाल जितनी ट्रेनों का परिचालन होता है, रेलयात्रियों की संख्या को देखते हुए काफी कम है. मकर संक्राति के बाद 15 जनवरी से लक्न का मौसम शुरू हो जाता है. लोग पहले से ट्रेनों में आरक्षण करा कर निश्चित हो जाते हैं. लेकिन इस बार उन्हें काफी परेशानी हो सकती है.ये ट्रेनें हुईं आंशिक व पूर्ण निरस्तट्रेन का नंबर नाम कब से कब तक किस दिन रहेगी निरस्त15107/15108 -छपरा-मथुरा- 08 जनवरी-29 फरवरी सभी दिन 15203/15204 लखनउ-बरौनी 08 जनवरी-29 फरवरी सभी दिन15209/15210 जनसेवा एक्सप्रेस 08 जनवरी-29 फरवरी सभी दिन 11123 ग्वालियर मेल 08 जनवरी-29 फरवरी सोमवार व शुक्रवार 11124 ग्वालियर मेल 10 जनवरी-28 फरवरी गुरुवार व रविवार 12553 वैशाली सु.फास्ट 08 जनवरी-26 फरवरी प्रत्येक शुक्रवार12554 वैशाली सु.फास्ट 09 जनवरी-27 फरवरी प्रत्येक शनिवार12565 बिहार संपर्क क्रांति 11 जनवरी-29 फरवरी सोमवार व गुरुवार12566 बिहार सपर्क क्रांति 08 जनवरी-26 फरवरी मंगलवार व शुक्रवार13019 बाघ एक्सप्रेस 09 जनवरी-27 फरवरी मंगलवार व शनिवार13020 बाघ एक्सप्रेस 11 जनवरी-29 फरवरी सोमवार व गुरुवार14673 शहीद एक्सप्रेस 13 जनवरी-24 फरवरी केवल बुधवार14674 शहीद एक्सप्रेस 08 जनवरी-26 फरवरी केवल शुक्रवार15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 11 जनवरी-29 फरवरी सोमवार व गुरुवार15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 10 जनवरी-28 फरवरी गुरुवार व रविवार14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 09 जनवरी-27 फरवरी मंगलवार व शनिवार14006 लिच्छवी एक्सप्रेस 10 जनवरी-28 फरवरी गुरुवार व रविवार15027 मौर्य एक्सप्रेस 11 जनवरी-29 फरवरी सोमवार व शुक्रवार15028 मौर्य एक्सप्रेस 10 जनवरी-28 फरवरी गुरुवार व रविवार15909 अवध-असम एक्स. 09 जनवरी-27 फरवरी मंगलवार व शनिवार15910 अवध-असम एक्स. 08 जनवरी-26 फरवरी मंगलवार व शनिवार15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस 12 जनवरी-01 मार्च प्रत्येक मंगलवार15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 11 जनवरी-29 फरवरी प्रत्येक सोमवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें