… कुडू, सेन्हा प्रखंड में मतदान आज, सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त फोटो- एलडीजीए- 3 मतदान सामग्री के साथ रवाना होते कर्मी,एलडीजीए-7 ट्रक से कलस्टर के लिये रवाना होते मतदानकर्मी. लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कुडू एवं सेन्हा प्रखंड में चुनाव होना है. कुडू में 54650 तथा सेन्हा में 41994 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. कुडू प्रखंड में पुरुष मतदाताओं की संख्या 28427, महिला मतदाताओं की संख्या 26223 है. सेन्हा में 21782 पुरुष तथा 20212 महिला मतदाता हैं. चुनाव को लेकर कुडू प्रखंड में 26 सेक्टर तथा सेन्हा में 29 सेक्टर बनाये गये हैं. तृतीय चरण के मतदान में कुडू प्रखंड में 168 पीठासीन पदाधिकारी तथा 504 मतदानकर्मी लगाये गये हैं. इसी तरह सेन्हा प्रखंड में 139 पीठासीन पदाधिकारी तथा 417 मतदानकर्मी लगाये गये हैं. इधर पंचायत चुनाव के लिए तमाम मतदानकर्मी अपने अपने कलस्टरों के लिए रवाना कर दिये गये . मतदान सामग्री के साथ विभिन्न वाहनों में अपने कलस्टर के लिए रवाना हुए. जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने तमाम मतदान कर्मियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया और कहा कि सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हेंै. तमाम मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. आपलोग अपने कर्तव्य का पालन करें. मतदान कर्मियों में काफी उत्साह देखा गया. लोग मतदान सामग्री के साथ अपने अपने कलस्टरों के लिये रवाना हुए.
BREAKING NEWS
… कुडू, सेन्हा प्रखंड में मतदान आज, सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त
… कुडू, सेन्हा प्रखंड में मतदान आज, सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त फोटो- एलडीजीए- 3 मतदान सामग्री के साथ रवाना होते कर्मी,एलडीजीए-7 ट्रक से कलस्टर के लिये रवाना होते मतदानकर्मी. लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कुडू एवं सेन्हा प्रखंड में चुनाव होना है. कुडू में 54650 तथा सेन्हा में 41994 मतदाता अपने मत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement