21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 248 अंक लुढ़का, निफ्टी 78,00 के नीचे

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 248 अंक से अधिक लुढककर दो सप्ताह के निम्न स्तर 25,638.11 अंक पर बंद हुआ. ईसीबी का मौद्रिक प्रोत्साहन उम्मीद से कम रहनेसे वैश्विक स्तर पर गिरावट का असर स्थानीय बाजारों पर भी दिखा. डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट को लेकर चिंता बनी हुई […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 248 अंक से अधिक लुढककर दो सप्ताह के निम्न स्तर 25,638.11 अंक पर बंद हुआ. ईसीबी का मौद्रिक प्रोत्साहन उम्मीद से कम रहनेसे वैश्विक स्तर पर गिरावट का असर स्थानीय बाजारों पर भी दिखा. डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट को लेकर चिंता बनी हुई है अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया दो साल के निम्न स्तर 67.01 पर पहुंच गया. साथ ही शेयर बाजारों से विदेशी निवेशकों के पूंजी निकालने का सिलसिला जारी रहने का भी असर पड रहा है.

कमजोर शुरुआत के साथ तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स नीचे और एक समय 25,623.71 के निम्न स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 248.11 अंक या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,638.11 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, यह स्तर 18 नवंबर को देखा गया था.

पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 531.30 अंक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.25 अंक या 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,781.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,775.70 से 7,821.40 अंक के बीच रहा.पूरे सप्ताह में सेंसेक्स तथा निफ्टी क्रमश: 490.09 अंक या 1.87 प्रतिशत तथा 160.80 अंक या 2.02 प्रतिशत नीचे आया.

यूरोपीय सेंट्रल बैंक (इसीबी) के प्रोत्साहन पैकेज पर निर्णय को लेकर निराशा से वैश्विक स्तर पर एशिया तथा यूरोप में गिरावट दर्ज की गयी. ईसीबी ने जमा दरों में कटौती की और बांड खरीद छह महीने के लिये बढा दी। लेकिन कुछ का मानना है कि कदम अपेक्षा के अनुरुप नहीं है.एचडीएफसी लि. तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.42-2.42 प्रतिशत नीचे आया.सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 नुकसान में रहे.एनटीपीसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स तथा रिलायंस इंडस्टरीज के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी.हीं दूसरी तरफ सन फार्मा 4.02 प्रतिशत मजबूत हुआ. इसके अलावा भारती एयरटेल, कोल इंडिया तथा टाटा स्टील भी चमके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें