बदले में पुलिस अधिकारियों को ऐसे मुखबिरों को पैसे देने पड़ते हैं. सरकार की ओर से अलग से इस मद में कोई घोषित राशि नहीं दी जाती है. माना जाता है कि पुलिस अधिकारी अपने दम पर ही पैसे इकट्ठे करते हैं एवं समय-समय पर मुखबिरों को देते हैं. पुलिस तथा खुफिया अधिकारियों को सोर्स कायम रखने के लिए अपनी जेबें ढीली करनी पड़ रही है. पुलिस एवं खुफिया अधिकारियों का कहना है कि पैसे के अभाव में देश-विरोधी कार्य-कलापों पर भी नजर रखने में परेशानी हो रही है. आखिर वह लोग अपनी जेब से कब तक मुखबिरों को पैसे देते रहेंगे. हाल ही में कोलकाता में आइएसआइ के तीन एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.
हालांकि एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी का कहना है कि मुखबिरों को देने के लिए अलग से एक फंड है, लेकिन उसमें पैसे की अधिक व्यवस्था नहीं रहती. इससे आगे उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. हाल ही में मालदा जिले के कालियाचक एवं वैष्णवनगर थाना इलाके में जाली नोट के कारोबार में लगे कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इन लोगों को बीएसएफ तथा एनआइए ने पकड़ा है. जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुखबिरों द्वारा इसकी जानकारी जिला पुलिस के लोगों को नहीं दी गई. ऐसा संभवत: मुखबिरों ने पैसे नहीं मिलने की उम्मीद की वजह से की है. मुखबिरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी न देकर अधिक पैसे की लालच में केन्द्रीय एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. कई पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके इलाके में जाली नोट के कारोबारियों को केन्द्रीय एजेंसियां पकड़ रही है, जो उनकी कार्यक्षमता पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. बड़े अधिकारी डांट-फटकार लगा रहे हैं.
इन पुलिस अधिकारियों का आगे कहना है कि जब तक मुखबिरों को उचित पैसे नहीं मिलेंगे तब तक वह लोग आपराधिक गतिविधियों की जानकारी नहीं देंगे. इस बीच, पुलिस के एक विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी थानों में मुखबिरों को देने के लिए अलग से फंड की व्यवस्था रहती है. इस पर नजर रखने के लिए एक पुलिस अधिकारी की भी तैनाती की जाती है. लेकिन फिलहाल इस फंड में पैसे ही नहीं हैं. सूत्रों ने आगे बताया कि कालियाचक एवं वैष्णवनगर थाना इलाके में करीब 150 मुखबिर काम कर रहे हैं. इसके अलावा भारत-बांग्लादेश सीमा पर उस पार बांग्लादेशी सीमा में भी कई मुखबीरों को लगा कर रखा गया है. यही लोग भारत-बांग्लादेश सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देते हैं. बदले में इन मुखबिरों को पैसा दिया जाता है.