स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया. आग बुझने पर गज्जन को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. पर, बेगूसराय ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. गज्जन की मौत से घर का इकलौता चिराग बुझ गया. इकलौते बेटे की मौत से मां अमेरिका देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
मृत गज्जन के पिता बेंगलुरू में मजदूरी करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चूहे ने ढिबरी गिरा दी, जिससे फुस की झोपड़ी में आग लग गयी. इस ह्रदयविदारक घटना से पूरे मुसहरी टोला में मातम का माहौल है.