21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बागान: 48 घंटे में और पांच मरे

जलपाईगुड़ी़: डुवार्स के चाय बागानों में भूख और बीमारी की वजह से चाय श्रमिकों की मौत का सिलसिला जारी है़ गुरुवार को को डंकन्स समूह के चाय बागानों में और तीन चाय श्रमिकों की मौत हो गयी़ बुधवार को भी यहां दो चाय श्रमिकों की मौत हो गयी थी़ इस प्रकार से पिछले 48 घंटों […]

जलपाईगुड़ी़: डुवार्स के चाय बागानों में भूख और बीमारी की वजह से चाय श्रमिकों की मौत का सिलसिला जारी है़ गुरुवार को को डंकन्स समूह के चाय बागानों में और तीन चाय श्रमिकों की मौत हो गयी़ बुधवार को भी यहां दो चाय श्रमिकों की मौत हो गयी थी़ इस प्रकार से पिछले 48 घंटों में यहां 5 चाय श्रमिकों की मौत हो गयी है़.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंकन्स समूह के बीरपाड़ा चाय बागान में तीन श्रमिकों की मौत हुई है़ इसके अलावा जलपाईगुड़ी के वानरहाट में सरकारी चाय बागान रेड बैंक चाय बागान में बुधवार की रात महावीर महली (50) नामक एक चाय श्रमिक के पति की मौत अपने घर पर ही हो गयी़ इसके अलावा गेंद्रापाड़ा चाय बागान में कांथी विश्वकर्मा (48) नामक एक चाय श्रमिक की भी मौत होने की खबर है़ इधर बृहस्पतिवार को डंकन्स समूह के बीरपाड़ा चाय बागान में बुधनी उरांव (45) की मौत हो गयी़ वह बिजली लाइन इलाके का रहने वाला था़.

पता चला है कि वह काफी दिनों से बीमार था़ इसबीच जलपाईगुड़ी जिले के डंकन्स कंपनी के नागेश्वरी तथा बागराकोट में चाय श्रमिकों की मौत के बाद अब अलीपुरद्वार जिले के धुमचीपाड़ा,बीरपाड़ा तथा गरगेन्डा चाय बागान में श्रमिकों की मौत की खबरे आने लगी है़ हालांकि जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग इस बात से इनकार कर रहे है़ं पता चला है कि बुधवार की शाम से लेकर अबतक बीरपाड़ा चाय बागान में दो चाय श्रमिक माहेला दोरजी(56) तथा रियासत हुसैन(55) की मौत हो गयी है़ दोनों बीरपाड़ सरकारी अस्पताल में भरती थे़ परिवार वालों का आरोप है कि सही चिकित्सा नहीं होने की वजह से ही मौत हुई है़

परिवार वालों ने अस्पताल पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है़ मृत बुधनी उरांव के परिवार की ओर से सविता टोप्पो ने आरोप लगाते हुए कहा कि बागान में चिकित्सा की कोइ व्यवस्था नहीं थी़ इस अस्पताल में भी उचित चिकित्सा नहीं हुई. इसी वजह से बुधनी उरांव की मौत हुई है़ इस मामले में जिला तृणमूल अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती का कहना है कि किसी भी श्रमिक की मौत भूख की वजह से नहीं हुई है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें