19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट्टीदार ने मारी गोली, मौत

वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर अपने खेत में लगायी गयी फसल को काटने से मना करने पर पट्टीदार ने गोली मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही एम व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दरौली (सीवान) :मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र की […]

वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर अपने खेत में लगायी गयी फसल को काटने से मना करने पर पट्टीदार ने गोली मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही एम व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दरौली (सीवान) :मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र की सरहरा पंचायत के खाप पुनक गांव में धान की फसल काटने से मना करने पर पट्टीदार ने गोली मार कर राम विलास सिंह (45 वर्ष) की हत्या कर दी, जिसके बाद से गांव में दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. मिली जानकारी के अनुसार रामविलास सिंह अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रहे थे.
मंगलवार को उनके पट्टीदार द्वारा उनके खेत को जबरन काटा जा रहा था. राम विलास ने मना किया, तो पट्टीदार ने गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दरौली थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम, गुठनी थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, आरक्षी निरीक्षक अभिनंदन मंडल तथा मैरवा थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की तथा शव को पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक के पट्टीदारों से पिछले 10 सालों से भूमि विवाद का मामला चल रहा था.
दरौली : थाना क्षेत्र की सरहारवा पंचायत के खाप पुनक गांव में फसल काटने से मना करने पर पट्टीदार ने गोली मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घटना के बाद पट्टीदार भाग निकले. उधर, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.
घटना में गांव के ही रामविलास सिंह की मौत हुई है. मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. परिजन बताते हैं कि गांव के छविला सिंह के घर से पिछले दस वर्षों से भूमि विवाद का मामला चल रहा था, जिसके कारण दोपहर में अपने खेत में लगायी गयी धान की फसल को पट्टीदार द्वारा काटने से मना करने पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.
कुछ ग्रामीणों का कहना था कि घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी, लेकिन परिजन बताते हैं कि इलाज के लिए मैरवा लाये जाने के बाद उनकी मौत रास्ते में ही हो गयी. जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान लायी.
घटना के बाद परिजनों का हुआ बुरा हाल : जमीन विवाद में चली गोलीबारी में मृत रामविलास के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक की पत्नी फुलमाला देवी, पुत्र आकाश कुमार, पुत्री अंजली कुमारी व नीर कुमारी शव के पास दहाड़ मार कर रो रहे थे. रामविलास ही घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, जो गांव में ही रह कर काम कर घर का खर्च चलाते थे.
पल भर में उजड़ा फुलमाला का सुहाग : पट्टीदारों ने पल भर में गोली मार कर फुल माला देवी के सुहाग को उजाड़ दिया. अब उसको यह चिंता सता रही थी कि उनके बच्चों को अब कौन दो टाइम के खाने का इंतजाम करेगा, और इधर दो बेटियों के हाथ पीले करने की भी चिंता सता रही है.
छावनी में तब्दील हुआ गांव : घटना के बाद से ही पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है. आसपास के थानों की पुलिस सहित जिले से भी पुलिस मंगायी गयी है, ताकि गांव में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके. गांव में थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम, गुठनी थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, इंस्पेक्टर अभिनंद मंडल, मैरवा थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद आदि कैंप कर रहे हैं. पुिलस इस मामले में दो लोगों को िगरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें