बायसी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सूड़ीगांव का निरीक्षण बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बुधवार को किया. निरीक्षण के क्रम में नामांकित 400 में से 100 छात्र व पदस्थापित 08 में से 05 शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर राय भी अनुपस्थित पाये गये.
छात्रों एवं ग्रामीणों ने बीडीओ से विद्यालय संचालन में प्रधानाध्यापक श्री राय की मनमानी की शिकायत की. बताया कि वे महीने में 10 दिन ही विद्यालय आते हैं. छात्रों ने यह भी बताया कि अब तक उन्हें पोशाक राशि नहीं प्रदान की गयी है, केवल छात्रवृत्ति राशि का वितरण हुआ है. मध्याह्न भोजन में लापरवाही आदि की शिकायत भी की गयी.