13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोकर बिजली ऑफिस के पास रोज लगता है जाम

रांची : कोकर बिजली ऑफिस के सामने रिम्स जानेवाले (शिव मंदिर) मोड़ के पास प्रतिदिन जाम लगता है़ जाम में मरीज को लेकर रिम्स जानेवाली एंबुलेंस भी फंस जाती है, जिससे मरीज की जान पर बन आती है़ कई बार लोगों के प्रयास से एंबुलेंस को जाम से निकाला जाता है़ कोकर से रिम्स निकलने […]

रांची : कोकर बिजली ऑफिस के सामने रिम्स जानेवाले (शिव मंदिर) मोड़ के पास प्रतिदिन जाम लगता है़ जाम में मरीज को लेकर रिम्स जानेवाली एंबुलेंस भी फंस जाती है, जिससे मरीज की जान पर बन आती है़ कई बार लोगों के प्रयास से एंबुलेंस को जाम से निकाला जाता है़ कोकर से रिम्स निकलने के लिए बाइपास रोड बनाया गया है़.
इस रोड में कभी-कभी ट्रक भी घुस जाता है़. जाम का मुख्य कारण इस रोड में वाहन का आड़ा-तिरछा कर लगा देना भी है़ रिम्स की ओर से निकलने वाले वाहन थोड़ी देर रुकना नहीं चाहते और मेन रोड में घुस जाते हैं, जिस कारण भी जाम की स्थिति पैदा होती है़ सुबह 9़ 30 बजे से 11 बजे तक व शाम चार बजे से शाम छह बजे तक लगभग प्रतिदिन जाम लगता है़
कोकर से रिम्स जाने वाली सड़क भी हो जाती है जाम, लोग परेशान
‘ पंचायत चुनाव में ट्रैफिक पुलिस को भी लगा दिया गया है़ पंचायत चुनाव समाप्त होते ही आवश्कयता अनुसार वहां पर एक या दो ट्रैफिक सिपाही की तैनाती कर दी जायेगी़ ‘
मनोज रतन चोथे, ट्रैफिक एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें