जाम में फंसे रहे सैकड़ाें राहगीरसंवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला पर वाहनों की रफ्तार क्या थमी, सैकड़ों यात्रियों पर मुसीबत आ गयी. चार-पांच घंटे जाम में फंसे रहने के बाद परेशान यात्रियाें ने पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना बेहतर समझा. इस दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. गुरुवार की सुबह से ही विक्रमशिला पुल पर जाम लगा हुआ था. नो इंट्री के समाप्त होने के बाद विक्रमशिला पुल से नवगछिया की ओर जाने वाले ट्रक जैसे ही पुल पर पहुंचे. अभी पुल पार भी नहीं किये थे कि उनके वाहनों की रफ्तार थम गयी. देखते ही देखते पुल से लेकर जीराेमाइल तक वाहनों की कतार लग गयी. जाम से निबटने के लिए यातायात प्रभारी प्रवीन कुमार झा विक्रमशिला पुल पर स्वयं पहुंचे और वहां तैनात ट्रैफिक-पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. सड़क जाम नवगछिया की ओर से होने के कारण विक्रमशिला पुल से लेकर जीरोमाइल तक के सड़क का दांई सड़क खाली रही. सिर्फ भागलपुर से नवगछिया की ओर जाने वाले वाहन घंटो जाम में फंसे रहे. सराय चौक के एस भारती अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ बस से पूर्णिया जा रहे थे. चार घंटे जाम में फंसने के कारण पुल के उस पार बीच रास्ते में ही बस से उतर गये और वापस पुन: भागलपुर की ओर पैदल ही चल पड़े. राम प्रसाद अपनी बेटी के साथ टेंपो से नवगछिया जा रहे थे, लेकिन तीन घंटे तक जाम में फंसे होने के कारण पैदल ही नवगछिया गये. विक्रमशिला पुल के जाम की जद में जीरोमाइल से सबौर रोड भी रहा. इस दौरान लोग विक्रमशिला पहुंच मार्ग के नीचे उतरकर बरारी से पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए तिलकामांझी आ रहे थे.
BREAKING NEWS
जाम में फंसे रहे सैकड़ों राहगीर
जाम में फंसे रहे सैकड़ाें राहगीरसंवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला पर वाहनों की रफ्तार क्या थमी, सैकड़ों यात्रियों पर मुसीबत आ गयी. चार-पांच घंटे जाम में फंसे रहने के बाद परेशान यात्रियाें ने पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना बेहतर समझा. इस दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. गुरुवार की सुबह से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement