9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशक्षिण लेकर स्वावलंबी बनें नि:शक्त : डीडीसी

प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनें नि:शक्त : डीडीसी पीएनबी के प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से 50 विकलांग लोगों में बांटे गये कंबलफोटो- गया-01 व 02संवाददाता, गयापंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से गुरुवार को समाज में विकलांगजनों को समान अवसर व पूर्ण भागीदारी के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन […]

प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनें नि:शक्त : डीडीसी पीएनबी के प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से 50 विकलांग लोगों में बांटे गये कंबलफोटो- गया-01 व 02संवाददाता, गयापंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से गुरुवार को समाज में विकलांगजनों को समान अवसर व पूर्ण भागीदारी के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संजीव कुमार ने 50 विकलांगों में कंबलों का वितरण किया. इस मौके पर डीडीसी ने नि:शक्तजनों को संस्थान से उचित प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनने की सलाह दी. उन्होंने कहा की विकलांग लोग खुद को कमजोर न समझें. उनके चेहरे पर जो मुस्कान है, वह आत्मविश्वास का प्रतीक है. इस आत्मविश्वास को बरकरार रखें व अपने हुनर का उपयोग कर जीवन में स्वावलंबी बनें. इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के सहायक मंडल प्रमुख एचएस भल्ला व अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश धर ने मोबाइल रिपेयरिंग, बिंदी निर्माण, सिलाई, अगरबत्ती निर्माण, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन और आचार व पापड़ बनाने आदि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. बैंक अधिकारियों ने कहा कि कम समय में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर नि:शक्त लोग अपना करोबार सुचारु रूप से चला सकें. कमलेश धर ने कहा की पंजाब नेशनल बैंक आपके वित्तीय व सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए हमेशा तत्पर हैं. अंत में पंजाब नेशनल बैंक के वितीय सलाहकार वीरेंद्र कुमार ने विकलांग लोगों सुखमय व सम्मानजनक भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर संस्थान के फैकल्टी मनाेज कुमार नाथ, आदर्श कुमार अंबष्ठ, कार्यालय सहायक आदित्य नारायण व धीरज कुमार आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें