बिहार में बंद हुई दवा दुकानों में छापेमारी अवैध दवा कारोबारियों की खुली पोल, वाणिज्यकर व अौषधि विभाग की मिलीभगत से नकली दवा का बढ़ा कारोबार नकली दवा कारोबारी सरकार पर पड़े भारी फालोअपसंवाददाता, पटनाएक बार फिर अवैध दवा का कारोबार करने वाले लोग सरकार पर भारी पड़े हैं. विगत छह दिनों से चलने वाली छापेमारी अचानक से गुरुवार को बंद कर दी और औषधि विभाग ने बहाना बनाया है कि आज छुट्टी है, इसलिए छोमपारी नहीं की गयी है. हालांकि मामले को गंभीरता से देखा जाये, तो हर बार छापेमारी तो होती है, लेकिन जब इसका दायरा बढ़ने लगता है और अवैध कारोबारी के साथ अधिकारी व सफेदपोश भी फंसने लगते हैं, तो इसे बंद कर दिया जाता है और फिर उसी तरह से नकली दवा का कारोबार चलने लगता है. पिछले साल जीएम रोड में हुई छापेमारी के बाद 23 जुलाई को पीरबहोर में 79 दवा एजेंसी, कूरियर कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, लेकिन इस मामले से जुड़े मुख्य आरोपी फिर से लाइसेंस लेकर आराम से दवा का कारोबार कर रहे हैं. इस बार भी छापेमारी के बाद अभी तक महज सावित्री फार्मा के प्रोपराइटर ज्योति गोयल पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है और उस फार्मा के सभी गोदाम को सील कर दिया गया है. इसके अलावा बाकी जगहों पर हुई छापेमारी में किसी पर कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. ऐसे में लोगों तक नकली दवा पहुंचने के लिये जिम्मेवार कौन है, इसकी पुष्टि इस बार भी नहीं हो पायेगी. तो करोड़ों की मिलेगी नकली व एक्सपायरी दवाएं जीएम रोड के अभी चार दुकानों में छापेमारी के बाद बिना बिल के एक करोड़ से अधिक की दवा मिली है, जो कैसे बिहार के बाजार में पहुंची और वह नकली है या असली इसकी जांच चल रही है, लेकिन ऐसे सैकड़ों दुकानें व गोदाम हैं, जहां छापेमारी करने पर करोड़ों की नकली व एक्सपायर दवा मिलेगी. पिछले माह जहां गये ड्रग कंट्रोलर, वहीं से मिली सबसे अधिक नकली दवा दिल्ली व अन्य राज्यों से मंगवायी जाती है सबसे अधिक दवाइयां और ड्रग कंट्रोलर हर माह करते है इसकी मॉनेटरिंग. छापेमारी के दौरान यह बात भी सामने आयी कि जिन दुकानों पर ड्रग कंट्रोलर एक माह पहले निरीक्षण के लिये गये थे और अपनी रिपोर्ट विभाग को दिये थे कि इस गोदाम में सब ठीक है. उन गोदाम में सबसे अधिक नकली व सब स्टैंडर्ड दवा मिली है, जिसको देख विभाग के वरीय अधिकारी भी परेशान हैं. इन जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी जीएम रोड, बोरिंग रोड, कुम्हरार, पटना सिटी, एनएमसीएच व पीएमसीएच के सामने की दुकान, राजेंद्र नगर पुल व कंकड़बाग के नर्सिंग होम. सही में अंकुश लगे, तो इस एक्ट के तहत हो सकता है मामला दर्जआइपीसी एक्ट®आरोप®सजा- 120 बी®साजिश करना®आजीवन कारावास की सजा – 274®दवा में मिलावट करना®छह माह की सजा एक हजार जुर्माना या दोनों – 275®मिलावटी दवा को बेचना®छह माह की सजा एक हजार जुर्माना या दोनों – 276® मिलावटी दवा को बेचना या खरीदना®छह माह की सजा एक हजार जुर्माना या दोनों – 284®दवा में मिलावट कर बेचना®छह माह की सजा एक हजार जुर्माना या दोनों – 419®छल कर किसी चीज को बनाना®तीन साल की सजा या जुर्माना – 420®छल करना®सात साल की सजा या जुर्माना – 413®चुरायी हुई संपत्ति को खरीदना या बेचना का व्यापार करना®10 साल की सजा या जुर्माना – 414®चुरायी हुई संपत्ति को छिपाना®तीन साल की सजा और संपत्ति के अनुसार जुर्माना – 485®किसी भी वस्तु का स्वरूप को बदल कर देना®तीन साल की सजा और संपत्ति के अनुसार जुर्माना – 484®पब्लिक सरवेंट की संपत्ति को बदल देना®तीन साल की सजा और संपत्ति के अनुसार जुर्माना ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट- 27 ए®अगर दवा से किसी की मौत हो®10 साल से आजीवन कारावास तक – 27 बी®बिना लाइसेंस दवा को बेचना®तीन से पांच साल तक की सजा- 27 डी®ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का किसी भी तरह से उल्लंघन®एक से दो साल की सजा – 28 ए®दवा कहां से खरीदी गयी या पेपर का नहीं होना®एक साल की सजा या 20 हजार का जुर्माना या दोनों – 30 ए®पूर्व में दवा के कारोबार में पकड़ा गया हो®सजा कोटछापेमारी के दौरान सावित्री फार्मा जीएम रोड के प्रोपराइटर ज्योति गोयल पर मामला दर्ज कराया गया है और गोदाम को सील कर दिया गया है. अभी छापेमारी बंद नहीं हुई है. छापेमारी जारी रहेगी और पकड़े गये सभी आरोपियों पर मामला भी दर्ज कराया जायेगा. अभी रिपोर्ट तैयार हो रही है.रमेश प्रसाद, स्टेट ड्रग कंट्रोलर, बिहार
BREAKING NEWS
बिहार में बंद हुई दवा दुकानों में छापेमारी
बिहार में बंद हुई दवा दुकानों में छापेमारी अवैध दवा कारोबारियों की खुली पोल, वाणिज्यकर व अौषधि विभाग की मिलीभगत से नकली दवा का बढ़ा कारोबार नकली दवा कारोबारी सरकार पर पड़े भारी फालोअपसंवाददाता, पटनाएक बार फिर अवैध दवा का कारोबार करने वाले लोग सरकार पर भारी पड़े हैं. विगत छह दिनों से चलने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement