10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के सीओ प्रवीण प्रकाश को निलंबित

रांची के सीओ प्रवीण प्रकाश को निलंबितमुख्यमंत्री ने की कार्रवाई – भ्रष्टाचार, लापरवाही और गलत प्रतिवेदन देने के आरोप- रांची अंचल कार्यालय की जांच का भी आदेश – दोषी पाये गये अन्य कर्माचारियों के खिलाफ भी होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई वरीय संवाददाता रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भ्रष्टाचार, लापरवाही और गलत प्रतिवेदन देने के आरोप […]

रांची के सीओ प्रवीण प्रकाश को निलंबितमुख्यमंत्री ने की कार्रवाई – भ्रष्टाचार, लापरवाही और गलत प्रतिवेदन देने के आरोप- रांची अंचल कार्यालय की जांच का भी आदेश – दोषी पाये गये अन्य कर्माचारियों के खिलाफ भी होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई वरीय संवाददाता रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भ्रष्टाचार, लापरवाही और गलत प्रतिवेदन देने के आरोप में रांची के सीओ प्रवीण प्रकाश को निलंबत कर दिया है. रांची अंचल कार्यालय के कर्मचारियों, अंचल निरीक्षक और हलका कर्मचारी की जांच भी एक माह में पूरी करने का निर्देश दिया है. दोषी पाये जाने पर जिम्मेवार कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया है. दाखिल-खारिज के हजारों आवेदन लंबित थे रांची सदर अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर दक्षिणी छोटानागपुर के कमिश्नर ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया था़ उन्होंने दाखिल–खारिज के कई हजार मामलों को लंबित पाया था. जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि दाखिल–खारिज के मामलों में जानबूझ कर बैक डेटिंग भी की जाती थी. अधिकतर अभिलेख भी अनुपलब्ध थे. आयुक्त की ओर से गठित कमेटी ने प्रतिवेदित किया था कि 2014–15 के कुल 4744 दाखिल–खारिज वादों के अभिलेख लंबित थे़ इसके पूर्व के 3819 दाखिल–खारिज के मामले लंबित थे. अंचल कार्यालय ने जांच समिति को 9375 दाखिल–खारिज के अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये. मार्च 2015 में भेजे गये प्रतिवेदन में लंबित मामलों की संख्या 1207 और जून में 448 बतायी गयी. प्रवीण प्रकाश के कार्यकाल से पूर्व के भी बड़ी संख्या में दाखिल–खारिज के अभिलेख लंबित पाये गये. इसके लिए भी शीघ्र जांच टीम गठित करने और प्रतिवेदन देने का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें