अधिवक्ता समाज के पथ प्रदर्शक : जिला जज डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती. जिला विधिज्ञ संघ ने मनाया अधिवक्ता दिवसफोटो : 3 बांका 15 से 17 : दीप जलाकर उद्घाटन करते अतिथि, गजल गाते कलाकार तथा उपस्थित दर्शक प्रतिनिधि, बांकाजिला विधिज्ञ संघ एवं जिला एडवोकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में अधिवक्ता दिवस मनाया जायेगा. कार्यक्रम का आगाज जिला जज एसके परमार, डीएम डॉ निलेश देवरे एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि अधिवक्ता समाज के पथ प्रदर्शक हैं. इसमें वो पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ क्लाइंट का काम करें. साथ ही युवा अधिवक्ता अपने से वरीय अधिवक्ता का सम्मान करें. उनके द्वारा अपनाये गये कार्यों को अपनाएं. जिलाधिकारी ने कहा कि बांका में अधिवक्ता दिवस मनाया जाना बहुत ही हर्ष की बात है. डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म के अवसर पर अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है. जो भारत के प्रथम राष्ट्रपति भी थे. उन्होंने कहा कि हमे भी अपने जीवन में प्रथम राष्ट्रपति के चरित्र को अपनाना चाहिए. आरक्षी अधीक्षक डॉ प्रकाश ने कहा कि डाॉराजेंद्र प्रसाद इतने सत्यनिष्ठ व ईमानदार अधिवक्ता थे कि इनका चरित्र वर्णन सभी अधिवक्ता को करना चाहिए. जब वो भारत के प्रथम राष्ट्रपति के पद पर आसीन हुए तो वह सरकारी वाहन का उपयोग सिर्फ सरकारी कार्यों के लिए किया करते थे. वो अपने निजी कार्यों के लिए सरकारी वाहन का उपयोग नहीं करते थे. मैं उनके जीवन चरित्र से काफी प्रभावित हूं. और मैं भी प्रयास करता हूं की उनके पथ चिन्हों पर मैं भी चलू. अधिवक्ता दिवस के कार्यक्रम को जिला विधिक संघ के लीलाधर लाल एवं जिला एडवोकेट एसोसिएशन के राज किशोर यादव ने भी संबोधित किया. डा राजेंद्र प्रसाद के चरित्र पर चर्चा के बाद अधिवक्ता दिवस के अवसर पर गजल संध्या का भी आयोजन किया गया. जिसमें रांची आकाशवाणी के नामचीन कलाकार श्यामानंद झा एवं आकाशवाणी कोलकाता की विख्यात फनकारा संचाली घोष के गजल ने सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी सहित अधिवक्ताओं का मन मोह लिया. मंच का संचालन अधिवक्ता आजम शहीद ने किया. इस मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी एएन दूबे, एसके सिन्हा, एके गुप्ता, पीपी कैलाश दूबे, श्री निवास सिंह, अंबर मुखर्जी, श्यामाकांत दूबे, मनोज उपाध्याय, नरेश झा, कन्हैया चौहान आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अधिवक्ता समाज के पथ प्रदर्शक : जिला जज
अधिवक्ता समाज के पथ प्रदर्शक : जिला जज डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती. जिला विधिज्ञ संघ ने मनाया अधिवक्ता दिवसफोटो : 3 बांका 15 से 17 : दीप जलाकर उद्घाटन करते अतिथि, गजल गाते कलाकार तथा उपस्थित दर्शक प्रतिनिधि, बांकाजिला विधिज्ञ संघ एवं जिला एडवोकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के इंडोर स्टेडियम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement