लगातार मोटर साइकिल चोरी कर पुलिस को दी खुली चुनौती प्रतिनिधि : मुंगेर ————मुंगेर में एक बार फिर मोटर साइकिल चोरी की घटना में वृद्धि हुई है. चोरों ने लगातार मोटर साइकिल चोरी कर खुली चुनौती दी है. लेकिन पुलिस अपराधियों का कुछ नहीं कर पा रही है. जबकि चोरी करते हुए पुलिस को सीसी टीवी फुटेज भी हाथ लगी है. बावजूद अबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. प्राप्त समाचार के अनुसार जुबली वेल स्थित के पास से मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने मोटर साइकिल की चोरी कर ली. बताया जाता है कि रोहित कुमार ने अपनी पैशन प्रो मोटर साइकिल को एक पार्टिकों में लगा कर खाना खाने गया. तीन मोटर साइकिल चोर वहां पहुंचे. जिसमें से एक मोटर साइकिल चोर अंदर गया और मास्टर चाबी से लॉक खोल कर मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया. इसकी सूचना जमालपुर थाना पुलिस को भी दी गयी. लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी मोटर साइकिल को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. इधर 23 नवंबर को सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज जमालपुर रोड के निकट एक मकान के सामने से बड़ी मिर्जापुर निवासी नवीन कुमार की मोटर साइकिल को चोरों ने चुरा लिया. उसने कासिम बाजार थाना में आवेदन देकर कहा कि उसकी पैशन प्रो काली रंग की मोटर साइकिल जिसका नंबर बीआर 08 बी-9321 को चोरी कर लिया. विदित हो कि एक व्यक्ति ने पुलिस को वह सीसी टीवी फुटेज भी दिया है. जिसमें चोरी करते हुए चोरों को दिखाया गया कि किस प्रकार चोर चोरी करते हैं. उसका लाइव वीडियो पुलिस के हाथों में सौंपा गया. बावजूद चोरों को अबतक पुलिस गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पायी है.
लगातार मोटर साइकिल चोरी कर पुलिस को दी खुली चुनौती
लगातार मोटर साइकिल चोरी कर पुलिस को दी खुली चुनौती प्रतिनिधि : मुंगेर ————मुंगेर में एक बार फिर मोटर साइकिल चोरी की घटना में वृद्धि हुई है. चोरों ने लगातार मोटर साइकिल चोरी कर खुली चुनौती दी है. लेकिन पुलिस अपराधियों का कुछ नहीं कर पा रही है. जबकि चोरी करते हुए पुलिस को सीसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement