समाज में शाेधकर्ताआें की भूमिका अहमफ्लैग : सीएसआइआर-एनएमएल में रसायन विश्लेषण का समापन(3 एनएमएल)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीएसआइआर-एनएमएल में एमएमसीए-2015 के तीन दिवसीय विश्लेषण रसायन पर आयाेजित सेमिनार के समापन सत्र काे संबाेधित करते हुए निदेशक डॉ एस श्रीकांत ने कहा कि समाज की भलाई के लिए शाेधकर्ताआें की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हाे जाती है. झारखंड-बंगाल के शाेधकर्ताआें काे इस बात का बखूबी ध्यान रखना चाहिए कि आसपास जलवायु आैर मिट्टी की स्थिति क्या है, उसका मानव जीवन पर क्या असर पड़ेगा. डॉ श्रीकांत ने कहा कि सर सीवी रमन कहते थे कि कुछ भी शाेध कराे, लेकिन उसके बारे में लाेगाें काे जानकारी जरूर दाे. उन्हाेंने रिसर्च के बाद उसके प्रसार पर बल देने की बात भी कही. एनएमएल प्रेक्षागृह में सीएसआइआर-एनएमएल आैर एएमडी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय एमएमसीए-2015 का आयाेजन किया गया था. कार्यक्रम में एएमडी के रीजनल डायरेक्टर डॉ प्रमाेद कुमार ने कहा इस संगाेष्ठी का मुख्य उद्देश्य रसायन विज्ञान के क्षेत्र में ज्ञान के अनुभवाें काे आदान-प्रदान करना आैर उनके प्रसार-प्रचार के लिए साझा मंच तैयार करना है. इस तरह के आयाेजन लगातार हाेने से काफी फायदेमंद साबित हाेंगे. एएमडी के वैज्ञानिक डॉ पीके तरफदार ने कहा कि इस तरह के अयाेजन बेहतर भविष्य की कल्पना कर सकते हैं. उषा मार्टिन के भाष्कर ने कहा कि इ-वेस्ट से भी जनता काे जागरूक करने की जरूरत है. आयाेजन में शामिल संस्थान : सीएसआइआर-एनएमएल, एएमडी जमशेदपुर, अहमदाबाद, नागपुर, सेमी कंडक्टर लैब, आरडीसीआइएस रांची, रेल ह्वील प्लांट बेला, न्यूक्लियर फ्यूल काॅम्प्लेक्स हैदराबाद, आरडीएसआे लखनऊ, टाइटन लिमिटेड काेलकाता, सीएफआरआइ धनबाद, इस्मार्ट सिस्टम हैदराबाद, एनआइटी जमशेदपुर, आेपी जिंदल इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नाेलाेजी रायगढ़, सीएसआइआर-एनइइआरआइ, उषा मार्टिन, सीएमपीडीआइ रांची, एमएमटीसी पीएएमपी हैदराबाद, टाटा स्टील, जमशेदपुर, एजेएल इंस्ट्रूमेंट मुंबई, जीएसआइ काेलकाता आैर आइआर टेक काेलकाता.
Advertisement
समाज में शोधकर्ताओं की भूमिका अहम
समाज में शाेधकर्ताआें की भूमिका अहमफ्लैग : सीएसआइआर-एनएमएल में रसायन विश्लेषण का समापन(3 एनएमएल)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीएसआइआर-एनएमएल में एमएमसीए-2015 के तीन दिवसीय विश्लेषण रसायन पर आयाेजित सेमिनार के समापन सत्र काे संबाेधित करते हुए निदेशक डॉ एस श्रीकांत ने कहा कि समाज की भलाई के लिए शाेधकर्ताआें की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हाे जाती है. झारखंड-बंगाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement