बिहार ऑप्थेलमोलॉजी का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से देश के चर्चित डाक्टरों का जमावड़ा शुरूदुल्हन की तरह सजे डीएमसीएच व यूरो-स्टोनदरभंगा : यूरो-स्टोन रिसर्च सेंटर और डीएमसीएच में चार दिसंबर से अलग अलग कार्यक्रमों को लेकर देश के चर्चित डाक्टरों का जमावड़ा शुुरु हो गया है. इसको लेकर कार्यक्रम स्थलों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. डीएमसीएच मेडिकल कॉलेज और नेत्र रोग विभाग तथा यूरो-स्टोन सेंटर अललपट्टी के भवन रंग-बिरंगे आकर्षक बल्बों से पटे हैं.बिहार ऑप्थेलमोलॉजी सोसाइटी डीएमसीएच में दरभंगा ऑप्थेलमोलॉजी सोसाइटी की ओर से तीन दिवसीय बिहार ऑप्थेलमोलॉजी सोसाइटी (बीओएस) का 53 वां एनुअल कांफ्रेंस शुरू है. इसका नेतृत्व डीएमसीएच के नेत्ररोग विभाग कर रहा है. कांफ्रेंस को लेकर मेडिकल कॉलेज के परिसर में डेढ़ दर्जन स्टॉल काउंटर बनाये गये हैं. जहां देश-विदेश के इजाद के नये-नये मशीन-उपकरण का प्रदर्शन होगा. इसके अलावा नये-नये दवाओं के नुस्खे को भी दिखाया जायेगा. इसके साथ अन्य डाक्टरों पर कई मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित होगी. कार्यक्रम के लिए परिसर आकर्षक पंडालों से सज कर तैयार है.देश के चर्चित डाक्टरों का आना शुरुदेश के चर्चित नेत्ररोग विशेषज्ञ डाक्टरों का आना शुरु हो गया है. इसमें कोलकाता से डा. अजय पंत, चंद्रिमा पॉल, डा. मनीष सिंह, डा. परवेज आलम व डा. पार्था विश्वास, एम्स दिल्ली से डा. राजेश सिंहा, पूणे से डा. प्रकाश कलारिया, दिल्ली से डा. आरवी आजाद आदि डाक्टर शामिल हैं. गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे 9 डाक्टरइस कांफे्र ंस के मौके पर देश के 9 नेत्र रोग विशेषज्ञों को अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसमें डा. पीएन सिंहा ऑरेशन, डा. प्रकाश कंकारिया, डा. एएन पांडेय ऑरेशन डा. आरवी आजाद को, डा. दुक्खन राम गोल्ड मेडल डॉ. मृणाल शंकर को, डा. डीके बोस गोल्ड मेडल डा. दीपक मिश्रा को, डा. एके प्रसाद गोल्ड मेडल डा. अभिषेक कुमार को, डा. अजित सिंहा गोल्ड मेडल डा. शलाभ सिंहा, प्रो. एसएम मिश्रा क्वित वीनर डा. सौम्या अग्रवाल, डा. स्नेहा बत्रा और बेस्ट पीजी पेपर डा. शालिनी है. कांफ्रेंस के संगठन सचिव डा. अशीष शेखर ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसमें झारखंड व बिहार के चर्चित डाक्टर उपस्थित रहेंगे.यूरो-स्टोन रिसर्च सेंटरइस संेटर में भी चार दिसंबर से यूरोलॉजी सीएमइ कम लाइव वर्क शॉप का कार्यक्रम शुरु है. कार्यक्रम स्थल अललपट्टी एवं आइएमए हॉल क ो आकर्षक पंडाल, दुधिया बल्ब से सजाया गया है. इस कार्यक्रम का लाइव वर्कशॉप पांच दिसंबर को होगा. कौन-कौन डाक्टर इसमें शिरकत करेंगेइस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के ग्लोबल रेनबो हास्पिटल आगरा से प्रो. मधु सुडान अग्रवाल, आइजीआइएमएस के प्रो. राजेश तिवारी, प्रो. एपी सिंहा, डा. वरुण सिंहा, आइजीआइएमएस पटना के प्रो. महेंद्र प्रसाद, यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार, डा. प्रवीण कुमार सिंहा सहित दिल्ली व झारखंड के विशेषज्ञ डाक्टर शामिल होंगे. इस सेंटर के मूत्र रोग विशेषज्ञ डा. मनोज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम से जुड़े सभी तैयारियां पूरीकर ली गयी है.
BREAKING NEWS
बिहार ऑप्थेलमोलॉजी का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से
बिहार ऑप्थेलमोलॉजी का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से देश के चर्चित डाक्टरों का जमावड़ा शुरूदुल्हन की तरह सजे डीएमसीएच व यूरो-स्टोनदरभंगा : यूरो-स्टोन रिसर्च सेंटर और डीएमसीएच में चार दिसंबर से अलग अलग कार्यक्रमों को लेकर देश के चर्चित डाक्टरों का जमावड़ा शुुरु हो गया है. इसको लेकर कार्यक्रम स्थलों को दुल्हन की तरह सजाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement