मुखिया का प्रभार दें, अन्यथा होगा आंदोलनसोनडीहा उत्तरी पंचायत में विकास कार्य बाधितगबन के आरोप के बाद लापता है मुखियाआवेदन के बाद भी उपमुखिया को नहीं दिया गया प्रभारवार्ड सदस्यों ने सात दिसंबर को धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दीप्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड के सोनडीहा उत्तरी पंचायत में मुखिया पर गबन के आरोप के बाद से विकास कार्य बाधित होने से पंचायत की जनता में धीरे धीरे रोष गहराता जा रहा है. जानकारी हो कि पंचायत में मनरेगा योजना में जम कर लूट होने की ग्रामीणों की शिकायत के बाद कई वरीय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में बात को सत्य पाया था. विभाग द्वारा मुखिया बीबी सोरैया पर मनरेगा अधिकारी द्वारा 19.4 .2014 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद से पुलिस की नजर में मुखिया बीबी सोरैया बिना किसी सूचना के पंचायत से अनुपस्थित हैं. इसके बाद से पंचायत के वार्ड सदस्यों ने कई बार जिलाधिकारी के जनता दरबार में इस बात को लेकर आवेदन दिया गया जिसमें पंचायत में विकास कार्य को बनाये रखने के लिये उप मुखिया को अधिकृत करने की मांग की गयी. लेकिन मांग सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रही है. फिर से एक बार पंचायत के वार्ड सदस्यों ने लिखित आवेदन देकर मुखिया की अनुपस्थिति में उप मुखिया को प्रभार देने की मांग की गयी है. ऐसा नहीं किये जाने पर आगामी 7 दिसंबर से प्रखंड मुख्यालय में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे. इनमें वार्ड सदस्य मनोज राउत , जितनी देवी, अनिता देवी, मनोरमा देवी, उप मुखिया प्रकाश यादव ,संतोष सिंह, कौशल्या देवी, शहनाज, बटन लैया, बालमुकुंद शामिल रहेंगे.
मुखिया का प्रभार दें, अन्यथा होगा आंदोलन
मुखिया का प्रभार दें, अन्यथा होगा आंदोलनसोनडीहा उत्तरी पंचायत में विकास कार्य बाधितगबन के आरोप के बाद लापता है मुखियाआवेदन के बाद भी उपमुखिया को नहीं दिया गया प्रभारवार्ड सदस्यों ने सात दिसंबर को धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दीप्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड के सोनडीहा उत्तरी पंचायत में मुखिया पर गबन के आरोप के बाद से विकास कार्य बाधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement