: तिरंगा झंडा के साथ बच्चों ने स्वागत किया 3 गुम 18 में स्वागत करते बच्चे3 गुम 42 में गुमला में उर्सुलाइन की छात्राएं स्वागत करते हुए3 गुम 43 में सलामी देते युवकप्रतिनिधि, गुमला3 दिसंबर 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए लांस नायक अलबर्ट एक्का की पवित्र मिट्टी से भरे कलश का गुमला में हजारों की संख्या में गुमलावासियों ने दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. गुमलावासियों को अखबार के माध्यम से इस बात की जानकारी हो चुकी थी कि प्रात: 10 बजे अलबर्ट एक्का की पवित्र मिट्टी से भरा कलश शोभायात्रा के रूप में गुमला शहर में प्रवेश करेगा. इसलिए 9.45 बजे से ही उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय, संत पात्रिक विद्यालय, संत इग्नासियुस हाईस्कूल, होली चाइल्ड बाल भारती स्कूल, संत अन्ना हॉस्टल, संत इग्नासियुस हॉस्टल, ऑक्सफोर्ड स्कूल, कार्तिक उरांव बालविकास स्कूल, लुथेरान उच्च विद्यालय, एसएस बालक स्कूल, एसएस बालिका स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे व शिक्षक सड़क के किनारे दोनों ओर कतारबद्ध खड़े थे. सिसई रोड स्थित बाइपास रोड से लेकर शहर के पटेल चौक लगभग पांच किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर 10 हजार से भी अधिक स्कूली बच्चों की लाइन लगी हुई थी. कई स्कूलों के बच्चों ने हाथ पर भारत देश की शान तिरंगा झंडा पकड़े हुए थे और शोभायात्रा के पहुंचे ही तिरंगा झंडे लहराते हुए वाहन पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. अलबर्ट एक्का गुमला जिला के वीर सपूत हैं : बिशप 3 गुम 19 में पुष्पार्चन करते गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा गुमला. सिसई रोड में बिशप स्वामी पॉल लकड़ा, इरेनसियुस मिंज, फादर रामू भिंसेंट मिंज, फादर मनोहर खोया, फादर जोन अलबर्ट बाड़ा, फादर पॉल, फादर संदीप, फादर अमृत, फादर बरनाबस, फादर एरिक, फादर ख्रिस्टोफर लकड़ा, फादर निरंजन पूर्ति, फादर अंसेलम, सिस्टर हिरमीला लकड़ा, सिस्टर एलेक्सिया, सिस्टर कुमुदनी, सिस्टर मंजू, सिस्टर हिलारिया, सिस्टर मधुरा, सिस्टर मारिया, सिस्टर आभा, सिस्टर अलमा, सिस्टर पूनम, सिस्टर अमिता, सिस्टर विमला, सिस्टर कांति, सिस्टर मंजेला, सिस्टर अनिता, सिस्टर विक्टोरिया, सिस्टर मंजूला, सिस्टर अन्ना सहित काथलिक समाज के दर्जनों पुरोहितों व धर्म बहनों ने अलबर्ट एक्का की पवित्र मिट्टी से भरे कलश के दर्शन कर नमन किया. बिशप स्वामी पॉल लकड़ा ने कहा कि अलबर्ट एक्का गुमला जिला के वीर सपूत हैं. जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना ही पाक की सेना को धूल चटा दिया. ऐसे वीर को शत-शत नमन. जब तक सूरज चांद रहेगा, अलबर्ट तेरा नाम रहेगा3 गुम 29 में तिरंगा झंडा लहराते ऑक्सफोर्ड स्कूल के बच्चेगुमला. अलबर्ट एक्का की पवित्र मिट्टी से भरे कलश के दर्शन के लिए गुरुवार को गुमलावासी सड़क पर निकल आये थे. सड़क पर 100 से भी अधिक स्थानों पर लोगों ने पवित्र मिट्टी से भरे कलश के दर्शन किये और कलश पर माल्यार्पण कर लांस नायक अलबर्ट एक्का को नमन किया. शोभायात्रा जैसे-जैसे शहर में आगे की ओर बढ़ रही थी. वैसे-वैसे लोगों की भीड़ शोभायात्रा में शामिल होते जा रही थी. इस दौरान भीड़ में शामिल कई लोगों की आंखे नम दिखी. शोभायात्रा में शामिल भीड़ जब तक सूरज चांद रहेगा, अलबर्ट तेरा नाम रहेगा के गगनभेदी नारा लगा रहे थे. कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया3 गुम 33 में पुलिस फोर्स की निगरानी में लाया गया रथ भरनो. भरनो बार्डर स्थित पलमाडीपा में शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी जारी पहुंचने के क्रम में रथ में रखा गया पवित्र कलश का स्वागत भरनोवसियों ने पुष्प बरसा कर किया. भरनो के लोगों ने प्रभात खबर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. लोगों ने कहा कि प्रभात खबर के पहल पर ही शहीद अलबर्ट एक्का की अस्थि झारखंड के जारी गांव पहुंची है, इस कार्य के लिए भरनो के लोगों ने प्रभात खबर को बधाई दी. यात्रा की स्वागत में गुमला विधायक शिव शंकर उरांव, विजय मिश्रा, सत्ता पटेल, संजय वर्मा, भरनो बीडीओ श्वेता वेद, सीओ किरण बोदरा, थाना प्रभारी नित्यानंद महतो, अनिल गुप्ता, मुन्ना साही, सुषमा नाग, शोभा माधुरी मिंज, अशोक केशरी, सरोज केशरी, शिव नरायण गुप्ता, नबी फरास, शेखर अधिकारी, अजहर अली, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, स्व ललित उरांव महाविद्याल के छात्र-छात्राओं सहित कला, संस्कृति मंच भरनो, शैलपुत्री संघ, भरनो अस्पताल के कर्मी व भरनो के लोगों ने शहीद के सम्मान में पुष्प की बरसात की.प्रभात खबर की पहल से गुमला गौरवान्वित हुआ है : स्पीकर 3 गुम 44 में स्वागत के लिए फूल लेकर खड़ी लड़कियांसिसई. परमवीर अलबर्ट एक्का के कलश यात्रा का सिसई मे भव्य स्वागत किया गया. प्रखंड कार्यालय से लेकर नागफेनी तक सिसईवासियों ने पुष्प की वर्षा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. स्पीकर दिनेश उरांव प्रखंड कार्यालय के समीप फूलमाला चढ़ा कर अलबर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी. साथ में बीडीओ राकेश कुमार गोप, सीओ निशा कुमारी, अनिल कुमार सहित भूतपूर्व सैनिक संगठन के लोगों ने फूलमाला चढ़ा कर स्वागत किया. स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित की. जिसमें माउंट ओलिव स्कूल, आश्रम अवासीय विद्यालय, कार्तिक उरांव बाल विकास विद्यालय, संत जेवियर उच्च विद्यालय, डिबील लाइट स्कूल शामिल थे. मौके पर दिनेश उरांव ने कहा कि प्रभात खबर की पहल ने गुमला जिला को गौरवान्वित किया है. मातृभूमि के लिए शहीद हुए जवानों को सम्मान देना सरकार की पहल है. आज जो गुमला जिला में कार्यक्रम हो रहा है. उससे लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर भगवान दास अग्रवाल, पिताम्बर झा, संगीता जायसवाल, विक्रम बड़ाइक, अहलाद लोहरा, बीएन भगत, गंदूर भगत, निरंजन लाल साहू, अनिल साहू, कृष्णा केशरी, सरिता देवी, हेमा गुप्ता, रेणु कुमारी, सुनीता देवी, अजीत, सुजीत जायसवाल, बंसत यादव, रोहित शर्मा, धूमा उरांव, उषा सिंह, फादर विजय, बिलकन बारवा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.शहीद अलबर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला ने अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर पीएइ स्टेडियम में अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किये. मौके पर प्रो राकेश कुमार वर्मा, भाजपा युवा नेता मिशिर कुजूर, गौतम कुमार, रोजेंद्र राम, राज किशोर खेरवार, घनश्याम उरांव, वीरलाल उरांव, संतोष उरांव, सुना उरांव, रंजीत सोनी, संतोष उरांव, विनोद उरांव, चरवा उरांव, बलबीर खेरवार, सोहरेश खेरवार, दुखा खड़िया, सुजीत कुल्लु, शिवकुमार खेरवार, विनोद कोरवा, धनीराम, सोमा उरांव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
: तिरंगा झंडा के साथ बच्चों ने स्वागत किया
: तिरंगा झंडा के साथ बच्चों ने स्वागत किया 3 गुम 18 में स्वागत करते बच्चे3 गुम 42 में गुमला में उर्सुलाइन की छात्राएं स्वागत करते हुए3 गुम 43 में सलामी देते युवकप्रतिनिधि, गुमला3 दिसंबर 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए लांस नायक अलबर्ट एक्का की पवित्र मिट्टी से भरे कलश का गुमला में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement