झांटी झरना की सात पोलिंग पार्टी आज हेलीकॉप्टर से रवाना होगी (दुबेजी 3 से 8)- घाटशिला की पोलिंग पार्टी हुई रवाना, 29 कर्मी अनुपस्थित- पटमदा, बोड़ाम व घाटशिला में चुनाव प्रचार बंद——————-पंचायत चुनाव : तृतीय चरण प्रखंड-कुल वोटर-महिला-पुरुष- वार्ड मेंबर- मुखिया- पंसस- जिप सदस्य बोड़ाम- 47784-23611-24173-139-12- 14-1पटमदा-59120-29512-29608-167-15-17-2घाटशिला- 98036-48999-49037-262-22-26-3(वार्ड में कई निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं) वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण के पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को को-अॉपरेटिव कॉलेज से घाटशिला की 255 पोलिंग पार्टी रवाना हुई. दुर्गम क्षेत्र होने के कारण झांटी झरना की सात बूथों (मतदान केंद्र संख्या 199 से 205) की पोलिंग पार्टी को परिसदन में रोक दिया गया है. उन्हें शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. घाटशिला में कुल 262 बूथों पर मतदान होना है. इसके लिए दस प्रतिशत रिजर्व समेत कुल 288 पोलिंग पार्टी भेजी जा रही है. गुरुवार को 29 कर्मचारी अनुपस्थित रहे, जिनसे राशि वसूली अौर शोकॉज किया जायेगा. कॉलेज से पोलिंग पार्टी को सामग्री व बैलेट बॉक्स देकर बसों से रवाना किया गया, जबकि सेक्टर अॉफिसरों को बैलेट पेपर देकर छोटे वाहनों से रवाना किया. शाम तक सभी पार्टी के कलस्टर पर पहुंच गयी है. दूसरी अोर तीसरे चरण के तीनों प्रखंड बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में तीन बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया. —————–बोड़ाम व पटमदा की पोलिंग पार्टी आज होगी रवानाबोड़ाम व पटमदा में मतदान के लिए को-अॉपरेटिव कॉलेज से सामग्री व बैलेट बॉक्स देकर पोलिंग पार्टी को शुक्रवार को रवाना किया जायेगा. बोड़ाम में 139 बूथ अौर दस प्रतिशत रिजर्व समेत 153 अौर पटमदा में 167 बूथों में मतदान होगा. इसके लिए दस प्रतिशत रिजर्व समेत 184 पोलिंग पार्टी को रवाना किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
झांटी झरना की सात पोलिंग पार्टी आज हेलीकॉप्टर से रवाना होगी (दुबेजी 3 से 8)
झांटी झरना की सात पोलिंग पार्टी आज हेलीकॉप्टर से रवाना होगी (दुबेजी 3 से 8)- घाटशिला की पोलिंग पार्टी हुई रवाना, 29 कर्मी अनुपस्थित- पटमदा, बोड़ाम व घाटशिला में चुनाव प्रचार बंद——————-पंचायत चुनाव : तृतीय चरण प्रखंड-कुल वोटर-महिला-पुरुष- वार्ड मेंबर- मुखिया- पंसस- जिप सदस्य बोड़ाम- 47784-23611-24173-139-12- 14-1पटमदा-59120-29512-29608-167-15-17-2घाटशिला- 98036-48999-49037-262-22-26-3(वार्ड में कई निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement