फलका : थाना क्षेत्र के टापुआ में सगे भाई व भाभी ने प्रदीप यादव के 21 डिसमील खेत में लगी केला की फसल को काटकर नष्ट कर दिया. पीड़ित किसान प्रदीप ने कहा कि उनके घर को जलाने की धमकी पूर्व से दी जा रही थी.
इससे उनका परिवार डरा हुआ है. इस संबंध में उन्होंने फलका थाना में एक आवेदन देकर अपने भाई नरेंद्र यादव व भाभी सहित चार लोगों के विरुद्ध शिकायत की है. फलका थानाध्यक्ष अनिरूद्ध श्री वास्तव मामले की जांच में जूट गये है.
पीड़ित किसान ने बताया कि अदालत में भी इस मामले को लेकर अर्जी दी गयी है. वहीं आरोपी ने उनके ऊपर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया है.