21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तता अभिशाप नहीं : उत्तम आनंद

नि:शक्तता अभिशाप नहीं : उत्तम आनंद मेदिनीनगर. विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर जेलहाता स्थित जिला विकलांग आवासीय विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक साक्षरता शिविर लगायी गयी. मुख्य अतिथि अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उत्तम आनंद ने कहा कि नि:शक्तता अभिशाप नहीं है. नि:शक्त समाज के अभिन्न […]

नि:शक्तता अभिशाप नहीं : उत्तम आनंद मेदिनीनगर. विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर जेलहाता स्थित जिला विकलांग आवासीय विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक साक्षरता शिविर लगायी गयी. मुख्य अतिथि अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उत्तम आनंद ने कहा कि नि:शक्तता अभिशाप नहीं है. नि:शक्त समाज के अभिन्न अंग हैं. जरूरत है, इन्हें उचित मार्गदर्शन, सहयोग व प्रोत्साहन देने की. नि:शक्त व्यक्ति अपने अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को समझें और उसे निखारने के लिए मेहनत करें. उन्होंने कहा कि नि:शक्त लोगों के उत्थान के लिए वह सतत प्रयत्नशील रहेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. बालिका वर्ग में सुनिता कुमारी को प्रथम, कौशल्या को द्वितीय, विद्यावती को तृतीय, बालक वर्ग में सुदेश यादव को प्रथम, राजेश मेहता को द्वितीय व महताब आलम अंसारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. मौके पर सिविल जज ब्रजकिशोर पांडेय, रोहित कुमार, अधिवक्ता एमजेड खान, शशिआलोक सिन्हा, दिनेशचंद्र पांडेय, वीणा मिश्रा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें