20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डैकैती के विरोध में बंद रही गुलाबबाग मंडी, 10 करोड़ का नुकसान

पूर्णिया : गुलाबबाग मंडी के चावल पट्टी में मंगलवार की रात हुए भीषण डाका कांड के विरोध में मंडी के व्यापारियों ने गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है. गुरुवार को आलू पट्टी में छिटपुट कारोबार को छोड़ बाकी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. व्यापारियों के अनुसार जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट के रुपये […]

पूर्णिया : गुलाबबाग मंडी के चावल पट्टी में मंगलवार की रात हुए भीषण डाका कांड के विरोध में मंडी के व्यापारियों ने गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है. गुरुवार को आलू पट्टी में छिटपुट कारोबार को छोड़ बाकी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. व्यापारियों के अनुसार जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट के रुपये बरामद नहीं हो जाते, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मंगलवार की आधी रात के बाद मंडी स्थित चावल पट्टी के व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 लाख रुपये लूट लिया था. गुरुवार को मंडी के आलू पट्टी, प्याज पट्टी, धान पट्टी व किराना पट्टी के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. मंडी के अंदर सामानों से लदा ट्रक व ट्रैक्टर दिन भर खड़ा रहा. दरअसल इतनी बड़ी वारदात पहली बार मंडी के अंदर हुई है.

इस वजह से व्यापारी खौफजदा हैं. हालांकि मामले के उद्भेदन के लिए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में 13 सदस्यीय थानाध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर की टीम गठित किया है. गुरुवार की शाम एसपी श्री तिवारी ने भी घटनास्थल पर जाकर व्यापारियों से घटना के बाबत जानकारी नी थी. व्यापारी कर रहे सुरक्षा की मांग मंडी के व्यापारी अरुण कुमार गुप्ता, विक्रम सोनावत, सुरेंद्र विनायकिया, अशोक यादव, मंसूर आलम, रंजीत कुमार, आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि आये दिन मंडी के अंदर आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. वहीं किराना व्यवसायी सूरज मल अग्रवाल ने कहा कि इधर छह माह पूर्व उनके दुकान में चोरी की घटना घटी. मकई पट्टी में चार दिन पूर्व एक प्रतिष्ठान में चोरी हुई. चावल पट्टी में पांच माह पूर्व चोरी की बड़ी घटना हुई. उन्होंने कहा कि मंडी के अंदर कोई भी व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं. कब किसके साथ क्या होगा इस भय से व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस बंद से प्रतिदिन 10 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.

सुरक्षा की जिम्मेवारी, करते हैं पैसे की उगाही

व्यापारियों ने बताया कि मंडी में सुरक्षा के मद्देनजर लगभग डेढ़ दर्जन होमगार्ड के जवान तैनात हैं. परंतु अधिकांश जवान अपनी ड्यूटी के बजाय दिन भर रुपये उगाही में लगे रहते हैं. मंडी के मुख्य द्वार पर प्रत्येक ऑटो से 10 रुपये लेकर ही अंदर जाने की अनुमति देते हैं. ऑटो चालक के विरोध किये जाने पर एसडीओ के पास जाने की धमकी दी जाती है. व्यापारियों ने बताया कि थाने की गश्ती पुलिस भी मंडी के अंदर दिन तो क्या रात में भी नहीं आती है. व्यापारी संघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी ने बताया कि मंडी के व्यवसायी लूटकांड के विरोध में हड़ताल पर हैं. व्यापारियों में असुरक्षा की भावना घर कर गयी है. जब तक लूटकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट के रूपये बरामद नहीं हो जाते, हड़ताल जारी रहेगी. श्री चौधरी ने बताया कि पुलिस अपना अनुसंधान स्वतंत्र रूप से करें. घटना में अगर मंडी से जुड़े किसी व्यक्ति की संलिप्तता है तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करें. इस मामले में संघ किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगा.

मंडी का कारोबार हो रहा प्रभावित

व्यापारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मंडी का कारोबार लगभग पूरी तरह ठप हो गया है. इससे व्यवसायी तो प्रभावित हो ही रहे हैं, सुदूरवर्ती इलाके से आने वाले किसानों को भी इस वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. खासकर आलू के किसानों को मंडी का कारोबार बंद रहने से नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुरुवार को कई ऐसे किसान मंडी में परेशान नजर आये. एक मोटे अनुमान के अनुसार प्रतिदिन 10 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. गौरतलब है कि गुलाबबाग मंडी न केवल कोसी और सीमांचल का बल्कि सटे नेपाल और पश्चिम बंगाल के इलाके के लिए भी आर्थिक गतिविधि का केंद्र है. यहां अनाज से लेकर किराना तक का कारोबार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें