7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों ने दिखाया उत्साह, जीती प्रतियोगिता

नि:शक्तों ने दिखाया उत्साह, जीती प्रतियोगिताविजेता बच्चों का किया पुरस्कृत प्रतिनिधि, सहरसा शहर विश्व नि:शक्तता दिवस पर सर्व शिक्षा अभियान द्वारा नि:शक्त बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सर्वप्रथम अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय प्रांगण से नि:शक्त बच्चों की प्रभातफेरी निकाली गयी. जिसे हरी झंडी दिखा डीपीओ सर्व शिक्षा दिनेशचंद्र […]

नि:शक्तों ने दिखाया उत्साह, जीती प्रतियोगिताविजेता बच्चों का किया पुरस्कृत प्रतिनिधि, सहरसा शहर विश्व नि:शक्तता दिवस पर सर्व शिक्षा अभियान द्वारा नि:शक्त बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सर्वप्रथम अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय प्रांगण से नि:शक्त बच्चों की प्रभातफेरी निकाली गयी. जिसे हरी झंडी दिखा डीपीओ सर्व शिक्षा दिनेशचंद्र देव ने रवाना किया. यह प्रभात फेरी जिला स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई. जहां नि:शक्त बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित किये गये साथ ही विजेता बच्चों को पारितोषिक दे सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते डीपीओ श्री देव नि:शक्त के अभिभावकों से कहा कि सरकार द्वारा नि:शक्त बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विद्यालय स्तर पर कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है. नि:शक्त बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके नि:शक्तता की पहचान कर उनके जरूरत का सामान भी देती है. वरीय उपसमाहर्ता उदय कृष्ण ने कहा कि नि:शक्तों के बीच प्रतियोगिता आयोजित होने से उनके बीच उत्साह का संचार होता है. मुख्यधारा में जुड़ने का भी अवसर मिलता है. सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत प्रतियोगिता जिलेबी दौड़ में सत्तर कटैया के जीवन कुमार प्रथम, कहरा की ज्योति द्वितीय, सोनवर्षा राज के मिलन कुमार तृतीय व कहरा के राजा कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. ट्राई साइकिल दौड़ में पंचगछिया के संजीत कुमार प्रथम, सत्तर कटैया के ललन कुमार कुमार द्वितीय व अशोक पासी तृतीय रहे. जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में कहरा की निधि कुमारी प्रथम, सत्तर कटैया की नीतू द्वितीय व पतरघट की तन्नू तृतीय स्थान पर रही. जिन्हें अधिकारियों ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर पीओ माध्यमिक शिक्षा चन्द्रप्रकाश, पीओ सतीश प्रसाद सिंह, बीईओ मिथिलेश कुमार सिंह, राजेन्द्र पांडेय सहित नंदलाल पासवान, सुरेश राम, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश व सभी आरटी, आरपी, बीआरपी मौजूद थे. कार्यक्रम में मंच संचालन श्री सत्यम व श्रवण कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. फोटो-विकलांग 12- चित्रकारी प्रतियोगिता में शामिल नि:शक्त बच्चे —————– नि:शक्त बच्चों ने कॉलेज में किया पौधारोपण सहरसा शहर. विश्व नि:शक्तता दिवस के मौके पर नि:शक्त हित व छात्र हित में मोनू झा के नेतृत्व में रमेश झा महिला महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. नि:शक्त मोनू झा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष लगाने की जरूरत है. ताकि स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि एक वृक्ष एक जीवन के समान है. इसे सबों को समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विकास की अंधी दौड़ में लोग पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं. इस अवसर पर अस्थि नि:श्क्त मनीष कुमार, नंदन, सत्यम, अनिश, सोनू, ज्ञानू, सर्वेश कुमार, भजन लाल, उदय शंकर झा, गंगा, प्रशांत, धीरज, पप्पू, भवेश, छात्रा जुगनू कुमारी, संध्या, प्रीति सहित अन्य मौजूद थी. फोटो-विकलांग 13- महिला कॉलेज परिसर में पौधरोपण करते नि:शक्त——————-नि:शक्तों के बीच प्रतियोगिता आयोजित सहरसा शहर. विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शक्तों के बीच विभन्न प्रकार की प्रतियोगिता स्टेडियम मैदान में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपविकास आयुक्त दारोगा यादव ने किया. मूक बधिर 50 मीटर जूनियर दौड़ में प्रथम बलराम कुमार, द्वितीय शुभम कुमार, तृतीय मनीष कुमार रहे. एक सौ मीटर सीनियर एक पैर विकलांग में प्रथम अनिल कुमार, द्वितीय सुनील कुमार व तृतीय शंकर कुमार साह रहे. एक सौ मीटर वैशाखी दौड़ में प्रथम दिलखुश कुमार ठाकुर, द्वितीय मो नौशाद आलम व तृतीय सोनू कुमार रहे. एक सौर मीटर हाथ रिक्शा दौड़ में नीरज कुमार प्रथम, चुनचुन कुमार शर्मा द्वितीय, सदाशिव चौधरी तृतीय रहे. गोला फेंक में प्रथम दिलखुश कुमार, द्वितीय बजरंग कुमार, तृतीय हरि प्रकाश सिंह रहे. सभी विजेताओं को डीडीसी श्री यादव द्वारा मेडल व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. इस मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अनिल पटेल, डीपीआरओ बिन्दुसार मंडल, जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, भाष्कर कश्यप, मुकेश कुमार, सुनील ठाकुर थे जबकि निर्णायक मंडल में हीरेन्द्र सिंह, रोशन सिंह धोनी, सैयद समी अहमद, प्रमोद झा, सुमन गुप्ता, रणवीर सिंह, निर्मल मिश्र, अमित कुमार, सुरेश सिंह, मनोरंजन सिंह, वरूण कुमार मौजूद थे. फोटो-विकलांग 14- स्टेडियम में ट्रायसाइकिल रेस को झंडी दिखाते अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें