10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रूका ओवरलोड ट्रकों का परिचालन

कटिहार : जिले के बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में दिन हो या रात खुले आम मेटल व चिप्स की ओवर लोड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है. इन ट्रकों के परिचालन से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिससे कई ट्रक दुर्घटना ग्रस्त भी हो जाते है. यहां से गुजरता है ओवरलोड ट्रकझारखंड […]

कटिहार : जिले के बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में दिन हो या रात खुले आम मेटल व चिप्स की ओवर लोड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है. इन ट्रकों के परिचालन से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिससे कई ट्रक दुर्घटना ग्रस्त भी हो जाते है.

यहां से गुजरता है ओवरलोड ट्रकझारखंड से अवैध मेटल, चिप्स, लदा कर ओवरलोड ट्रक की बड़ी खेप बारसोई अनुमंडल प्रशासन को चकमा देकर बलरामपुर, आबादपुर, सालमारी, कदवा के रास्ते कटिहार, पूर्णिया, गेड़ाबाड़ी, कोढ़ा, कुरसेला, नवगछिया, दालकोला के अन्य जगहों पर तथा कथित माफियाओं द्वारा चोरी छिपे खपत किया जाता है.

संबंधित विभाग द्वारा निर्धरित प्रावधानों को धत्ता दिखाते हुए माफियाओं द्वारा आपूर्ति का हथकंडा अपनाया गया है. ऐसा अनुमंडल बारसोई क्षेत्र के लोगों का कहना है आरोप है कि पुलिस प्रशासन की मिली भगत से इस प्रकार के अवैध ओवरलोडिंग का कार्य अनुमंडल क्षेत्र से होकर होता है.

अनुमंडल में प्रवेश का रास्ताझारखंड के पाकुड़, धुलयान, मालदा भाया कुसिद्या, टुनीडिग्घी, बलरामपुर के रास्ते अनुमंडल में प्रवेश कर बाइपास के रास्ते गंतव्य स्थान तक पहुंचते है.

सेल टैक्स का रहता है डरसूत्रों की माने तो ट्रक कच्चे कागजात व ओवर लोड गिट्टी रहने के कारण सेल टैक्स से बचने के लिए सैफ जोन बारसोई अनुमंडल से होकर गुजरती है. देखा जाये तो इस अवैध ओवरलोडिंग ढुलाई के कारण लाखों का राजस्व का नुकसान सरकार को होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें