अवैध शराब बिक्री की चपेट में धार्मिक स्थल व शैक्षणिक संस्थान बड़हरिया . थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में अवैध शराब का धंधा परवान पर है. दुखद तथ्य तो यह है कि शराब के अवैध कारोबारियों ने धार्मिक स्थलों व शैक्षणिक संस्थानों के ईद-गिर्द शराब बेचे जाने से जनाक्रोश बढ़ रहा है. थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार स्थित मध्य विद्यालय लकड़ी दरगाह के परिसर से सटे उत्तर व जिला पर्षद के आयुर्वेदिक औषाधालय की ओर जाने वाले मार्ग में अवैध शराब का धंधा वर्षों से फूल-फल रहा है. ग्रामीण व अभिभावक इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को गाहे-बगाहे देते रहे हैं, लेकिन शराब के इन अवैध कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद लोग थक-हार कर बैठ गये. बताया जाता है कि अवैध शराब की बिक्री व पियक्कडों की लगातार उपस्थिती से मरीज आयुर्वेदिक अस्पताल जाना मुनासिब नहीं समझते हैं. वहीं विद्यालय के शैक्षिक कार्यों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. इतना ही नहीं नूराहाता स्थित उ.म. विद्यालय व उसके सटे शिवमंदिर के बीच भी अवैध शराब का धंधा तेजी से चल रहा है. नूराहाता स्थित शनिचरी माई के स्थान के पश्चिम व आगे अवैध शराब के व्यवसायियों ने अपना अड्डा बना रखा है. विदित हो कि शादी-विवाह के मौके पर कारोबारियों व पियक्कडों के चलते लोगों का शनिचरी माई के स्थान तक जाना मुहाल हो गया है. वहीं गौसी हाता स्थित काली स्थान के ईद-गिर्द अवैध शराब के कारोबारियों ने कब्जा जमा रखा है व काली स्थान के बगल में निर्मित सामुदायिक भवन पियक्कडों का अड्डा बना हुआ है. अवैध शराब के कारोबारियों ने न तो धार्मिक स्थल को छोड़ा है न शैक्षणिक संस्थानों को. मौलवी इस्माइल मेमोरियल हाइ स्कूल नबीगंज के आसपास भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. मजे की बात यह है कि सभी सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन धार्मिक स्थलों व शैक्षणिक संस्थानों के ईद-गिर्द हो रहे अवैध शराब के कारोबार से नाराज हैं, लेकिन शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ मोरचा खोलने से कतरा रहे हैं. पुलिस ने इस संबंध में पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी बात है, तो कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
अवैध शराब बक्रिी की चपेट में धार्मिक स्थल व शैक्षणिक संस्थान
अवैध शराब बिक्री की चपेट में धार्मिक स्थल व शैक्षणिक संस्थान बड़हरिया . थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में अवैध शराब का धंधा परवान पर है. दुखद तथ्य तो यह है कि शराब के अवैध कारोबारियों ने धार्मिक स्थलों व शैक्षणिक संस्थानों के ईद-गिर्द शराब बेचे जाने से जनाक्रोश बढ़ रहा है. थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement