नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चेन्नई में बाढ़ के कारण आयी त्रासदी में लोगों की जान जाने पर दुख जाहिर किया है और उम्मीद जतायी है कि तमिलनाडु के लोग धैर्य और संयम के साथ इससे उबर आएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से उत्पन्न हालात को जायजा लेने के लिए स्वयं चेन्नई जाने का निर्णय लिया़ इस बात की जानकारी उनके टि्वटर एकाउंट पर दी गयी है़.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक संदेश में कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण चेन्नई में हुई जनहानि और अवसंरचना को गंभीर नुकसान पहुंचने से दुखीहूं़ इस मुश्किल घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं तमिलनाडु के लोगों के साथ हैं.’ राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यकीन है कि तमिलनाडु के लोग धैर्य और संयम के साथ इस त्रासदी से उबर आएंगे.
चेन्नई और इसके उपनगरीय इलाकोंमें मूसलाधार बारिश के कारण सैकड़ों घर और दफ्तर डूब गए हैं. इसके कारण जनजीवन थम सा गया है.