ब्लोमफोंटेन : दक्षिण अफ्रीका की सुप्रीम कोर्ट ने आज आस्कर पिस्टोरियस को हत्या का दोषी करार दिया जबकि पहले वह अपनी गर्लफ्रेंड की गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया था. वह फैसला अब खारिज हो गया है.
पिस्टोरियस को गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच साल की सजा हुई थी और एक साल जेल में काटने के बाद वह अक्तूबर में पैरोल पर रिहा हुआ था. उसे अब फिर जेल जाना होगा. जज एरिक लीच ने अदालत में कहा ,‘‘ वह हत्या का दोषी है. आरोपी की आपराधिक मंशा थी. यह मामला फिर सुनवाई अदालत को सौंप दिया गया है जो उचित सजा सुनायेगी.’
पैरालम्पिक फर्राटा धावक पिस्टोरियस ने 2013 में वेलेनटाइन डे के दिन अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकेम्प की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुनवाई के दौरान उसने कहा था कि उसे लगा था कि कोई लुटेरा घुसा है और उसने बेडरुम के टायलेट के तालाबंद दरवाजे के भीतर गोलियां चलाई.
लीच ने कहा ,‘‘ उसे पता नहीं था कि उस व्यक्ति से कोई खतरा भी हो सकता था. उसका इस तरह से गोलियां चलाना समझ से परे है. उसने देख ही लिया होगा कि दरवाजे के पीछे खड़ा व्यक्ति घायल हो चुका है. यह गैर इरादतन हत्या नहीं बल्कि हत्या है.’