Advertisement
हेलीकॉप्टर से जायेंगे मतदानकर्मी
डीसी ने की चौथे चरण के मतदान की समीक्षा़ बूथ स्थानांतरण से संबंधित प्रस्ताव मांगा़ चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की़ बैठक में कलस्टर में उपलब्ध सुविधा, बूथ स्थानांतरण, होलीकॉप्टर लैंडिंग से संबंधित कई मामलों पर चर्चा की गयी़ उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि […]
डीसी ने की चौथे चरण के मतदान की समीक्षा़
बूथ स्थानांतरण से संबंधित प्रस्ताव मांगा़
चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की़ बैठक में कलस्टर में उपलब्ध सुविधा, बूथ स्थानांतरण, होलीकॉप्टर लैंडिंग से संबंधित कई मामलों पर चर्चा की गयी़ उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि चौथे चरण में लावालौंग, कुंदा व हंटरगंज में मतदान होना है़
उपायुक्त ने उक्त प्रखंड के बीडीओ को बूथ स्थानांतरण से संबंधित प्रस्ताव दो दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया़ साथ ही मतदान कर्मियों को कलस्टर पर रूकने व उपलब्ध सुविधा की समीक्षा की़ उपायुक्त ने कलस्टर पर जेनेरेटर, खाने-पीने व रहने की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित बीडीओ को दिया़ साथ ही अति संवेदनशील बूथों पर पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग करने की बात कही़ एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अति संवेदनशील बूथों पर अर्ध सैनिक बलों की तैनात करने की बात कही़ बैठक में डीडीसी बिरसाय उरांव, सीआरपीएफ कमांडेंट जेबी तुसिंग, प्रभारी डीपीआरओ भोलानाथ लागुरी, सत्यप्रकाश, बीडीओ निदेश सुरीन, जयपाल सोय, मो० आफताब आलम समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement