17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम ने हावड़ा मंडल के स्टेशनों का किया दौरा

कोलकाता : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने बुधवार सुबह से ही हावड़ा मंडल के विभिन्न स्टेशनों का दौरा शुरू किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने हावड़ा, बोलपुर, बर्दमान, डानकुनी आदि स्टेशनों का दौरा किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने सभी स्टेशनों के यात्री प्रतिक्षालय, सिटिंग एरिया, टिकट काउंटरों के साथ पेयजल की उपलब्धता संबंधी जानकारी […]

कोलकाता : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने बुधवार सुबह से ही हावड़ा मंडल के विभिन्न स्टेशनों का दौरा शुरू किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने हावड़ा, बोलपुर, बर्दमान, डानकुनी आदि स्टेशनों का दौरा किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने सभी स्टेशनों के यात्री प्रतिक्षालय, सिटिंग एरिया, टिकट काउंटरों के साथ पेयजल की उपलब्धता संबंधी जानकारी ली. प्लेटफॉर्म पर लाइट की व्यवस्था के साथ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी भी जानकारी उन्होंने ली.
इस दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशनों और शौचालयों के साफ-सफाई के बारे में भी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. दौरे में उनके साथ मंडल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायणन, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राजीव गुप्ता के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मंडल प्रबंधक डॉ बद्रीनारायणन ने बताया कि हावड़ा मंडल में यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई के लिए कार्य की महाप्रबंधक ने सराहना की.
कोलकाता : यात्री सुविधाओं की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए बुधवार को हावड़ा रेलवे स्टेशन पर दूसरे अल्ट्रा वायलेट (यूवी) युक्त ठंडे पानी के अल्ट्रा वायलेट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन महाप्रबंधक आरेके गुप्ता ने किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन के सात और आठ नंबर प्लेटफॉर्म एरिया की साज-सजावट का भी उदघाटन किया.
हावड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 के सामने बने आरओ और अल्ट्रा वायलेट (यूवी) युक्त ठंडे पानी की खासियत यह है कि इसका अल्ट्रा वायलेट किरणों से ट्रीटमेंट किया जायेगा, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होगा. इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही कोलकाता टर्मिनल, नैहट्टी, दक्षिणेश्वर, राणाघाट और बरहमपुर कोर्ट स्टेशन पर भी उक्त प्लांट को स्थापित किया जायेगा. उम्मीद है जल्द ही प्लांट का कार्य पूरा हो जायेगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही हावड़ा स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म के सामने और सियालदह रेलवे स्टेशन पर अल्ट्रा वायलेट युक्त आरओ वाटर ट्रीट्मेंट प्लांट का उदघाटन महाप्रबंधक ने किया था. हावड़ा स्टेशन पर लगा आरओ प्लांट एक घंटे में कई हजार लीटर पानी की आपूर्ति करेगा. स्टेशन पर रोजाना आनेवाले यात्रियों के मद्देनजर इसमें कुल 10 नल लगाये गये हैं. उदघाटन कार्यक्रम में आइजी आरपीएफ विनोद कुमार ढाका, मंडल रेल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायणन, स्टेशन प्रबंधक अंजन कुमार चंद्र के साथ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें