19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

307 स्टूडेंट्स में बांटे गये प्रोत्साहन राशि के चेक

गया : प्लस-टू जिला स्कूल के परिसर में शिविर लगा कर बुधवार को मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास करनेवाले अनुसूचित जाति व जनजाति छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. शिविर का उद्घाटन बोधगया के कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार व राकेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से किया. इस संबंध में राकेश […]

गया : प्लस-टू जिला स्कूल के परिसर में शिविर लगा कर बुधवार को मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास करनेवाले अनुसूचित जाति व जनजाति छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया.

शिविर का उद्घाटन बोधगया के कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार व राकेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से किया. इस संबंध में राकेश कुमार रंजन ने बताया कि शिविर में आये 307 स्टूडेंट्स को 10-10 हजार रुपये के चेक दिये गये.

498 छात्र-छात्राओं को नहीं मिले चेक : जानकारी के अनुसार, शिविर में 805 छात्र-छात्राओं के बीच चेक बांटने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 307 छात्र-छात्राओं को ही चेक मिल सके.
498 छात्र-छात्राएं प्रोत्साहन राशि से वंचित रह गये. इस संबंध में छात्र-छात्राओं ने बताया कि काउंटर कम होने के कारण काफी हो भीड़ गयी थी. रोल नंबर के हिसाब से चेक का वितरण किया जा रहा था, इस कारण लाइन में लगने से भी कोई फायदा नहीं मिला. इधर, राकेश कुमार रंजन ने बताया कि कई छात्र-छात्राएं जरूरी कागजात लेकर नहीं आये थे, इस कारण उनलोगों को चेक नहीं दिये गये.
वंचित छात्र-छात्राओं को 12 दिसंबर को मिलेंगे चेक : इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी मृत्युंजय नारायण सिंह ने बताया कि समय कम पड़ जाने के कारण सभी छात्र-छात्राओं को बीच प्रोत्साहन राशि के चेक देना संभव नहीं था. उन्होंने बताया कि वंचित छात्र-छात्राओं को जिला कल्याण कार्यालय के पास 12 दिसंबर को शिविर लगा कर चेक दिये जायेंगे.
आज मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी में पास करनेवालों को मिलेंगे चेक
इस संबंध जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी से पास करनेवाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति छात्र-छात्राओं जिला स्कूल के प्रांगण में शिविर लगा कर चेक वितरण किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं अपने साथ विद्यालय के सभी कागजात लेकर आवश्यक आये. ताभी जाकर चेक दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें