14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर विकास में बहाली जल्द, नौ हजार पद खाली

पटना : राज्य के नये नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि सूबे के शहरी निकाय को सशक्त, सक्षम, दक्ष एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जायेगा. शहरी निकायों के खाली पदों को भरा जायेगा तथा पहले से स्वीकृत पदों में बढ़ोतरी की जायेगी. अभी 17 हजार पद स्वीकृत हैं, लेकिन […]

पटना : राज्य के नये नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि सूबे के शहरी निकाय को सशक्त, सक्षम, दक्ष एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जायेगा. शहरी निकायों के खाली पदों को भरा जायेगा तथा पहले से स्वीकृत पदों में बढ़ोतरी की जायेगी. अभी 17 हजार पद स्वीकृत हैं, लेकिन नौ हजार पद खाली हैं.
चतुर्थ पदों पर आउटसोर्स के जरिये स्थानीय निकाय बहाली करेगा. खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. श्री हजारी मंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा भी मौजूद थे. मंत्री श्री हजारी ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों के सक्षम बनाने के लिए संसाधनों में वृद्धि की जाएगी तथा उन्हें सभी प्रकार की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इ मियुनिस्पलिटी को बढ़ावा दिया जायेगा, एक माह के भीतर आनलाइन प्रापर्टी टैक्स जमा होगा. इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र, नक्शा तथा आरटीआइ सभी काम आॅनलाइन हो जायेगा.
पहले चरण में सभी 11 नगर निगमों में यह सुविधा लागू होगी. उन्होंने बताया कि नक्सा पास करने का कार्य को और सुगम बनाया जायेगा तथा नियमों का कड़ाई से पालन किया जायेगा.
स्वच्छता अभियान पर कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शहरी निकायों को प्रति परिवार सालाना 1200 रुपये मिलेंगे. इससे डोर-टू-डोर कुड़ा लिया जायेगा. निकायों को राशि भी दे दी गयी है. सूबे के 3180 वार्ड में से 600 में यह चल भी रहा है. एक प्रश्न को उत्तर में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निश्चय को पूरा किया जायेगा. शहर से लेकर गांव तक पाइप से पानी पहुंचाया जायेगा.
चापानल लगाने की योजना बंद होगी. रैम बसेरों का निर्णाण होता. पटना का विकास मित्रों के जगह देखने को कहा गया है. राज्य में अभी 76 रैम बसेरा हैं. 67 नया बनना है. एक के निर्माण पर 50 लाख खर्च आएगा तथा इसेक रखरखाव पर सालाना 6.50 लाख खर्च होगा.
पटना पर होगा खास ध्यान : मंत्री श्री हजारी ने कहा कि पटना का खास ख्याल रखा जायेगा. पटना को संदर व स्वच्छ बनाया जाएगा तथा नागरिक सुविधाओं में विस्तार होगा. इसेक लिए विशेष योजना बनेगी.
जलजमाव के स्थाई समाधान के लिए सभी 9 बड़ें नालों का पक्का किया जाएगा तथा उसपर आवागमन को और सुविधाजनक बनाने के लिए सड़क बनेगी. सिवरेज सिस्टम को और दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए टेंडर हो गया है. शहर के 70 पार्कों को विकसित किया जाएगा. पार्किंग के लिए नयी जगहों को विकसित किया जाएगा.
पटना शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति स्वच्छता व शौचालय अभियान को गति दिया जाएगा. मेट्रो रेल परियोजना को भी गति दी जाएगी. इसका डीपीआर बन गया है. पटना व आसपास का क्षेत्र में 20 हजार स्ट्रीट लाइट लगेकी. 101 नयी बसें आ गयी हैं 15 दिन के भीतर इसका परिचालन शुरु हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें