मुंगेर : मुंगेर नगर निगम के सफाई मजदूरों के आठ सूत्री मांगों पर विचार के बाद कर्मियों का हड़ताल टल गया है. बुधवार को महापौर कुमकुम देवी, उप महापौर बेबी चंकी, नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा एवं नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो के बीच हुई वार्ता में आठ मांगों पर आपसी सहमति बनी.
निगम कर्मियों की मांग थी कि छठा पुर्नरीक्षण वेतनमान का लाभ 1.1.2007 से देते हुए अंतर वेतनमान तथा बकाया चार माह का वेतन भुगतान किया जाय. जिस पर सहमति बनी की 20 दिनों के अंदर दो माह के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. साथ ही छठे वेतन पुर्नरीक्षण की तैयारी की जा रही है.
इसके साथ ही निगम के सफाई मजदूरों को दो माह के वेतन के साथ वर्दी का भुगतान कर दिया जायेगा. साथ ही सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवांत लाभ के साथ पीएफ की राशि जमा करने पर सहमति बनी. यूनियन की ओर से यह मुद्दा रखा गया कि समझौता वार्ता के आलोक में तीन माह हड़ताल अवधी का वेतन छुट्टी में समायोजन कर भुगतान किया जाय.
साथ ही वरीयता, कार्यक्षमता एवं योग्यता के आधार पर रिक्त पदों पर पदोन्नति किया जाय. जिस मामले में सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई की बात कही गयी. इसके अतिरिक्त अनुकंपा पर नियुक्ति पर नियमानुकूल व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भी मौजूद थे.