22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल से बिजली नहीं बिल आया पांच हजार का

धोरैया : प्रखंड की जयपुर पंचायत के सैकड़ों उपभोक्ता बिजली विभाग की बेरुखी से हलकान हैं. उनकी कार्यशैली से प्रताड़ित भी. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पंचायत अंतर्गत गांवों में पांच छह साल पूर्व ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे़ एक दो माह तक तो गांवों में बिजली जली, लेकिन ट्रांसफॉर्मर जल जाने से इन गांवों […]

धोरैया : प्रखंड की जयपुर पंचायत के सैकड़ों उपभोक्ता बिजली विभाग की बेरुखी से हलकान हैं. उनकी कार्यशैली से प्रताड़ित भी. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पंचायत अंतर्गत गांवों में पांच छह साल पूर्व ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे़ एक दो माह तक तो गांवों में बिजली जली, लेकिन ट्रांसफॉर्मर जल जाने से इन गांवों में लालटेन का सहारा रह गया.

वहीं विभाग इन गांवों के कनेक्शनधारियों को अबतक अपना उपभोक्ता मान कर बिजली बिल भेज रहा है़ जयपुर पंचायत के तेतरिया, संथाली टोला ओडा, रहमानडीह, परिहार, जाजू, कथौनी आदि के सैकड़ों बीपीएल कार्ड धारी उपभोक्ताओं को पांच हजार से अधिक का बिल थमा दिया गया है़

कहते हैं पीड़ित

ओडा निवासी बुधिया देवी, जलधर यादव, चुनचुन राय, छतिश राय, गयानंद राय, ज्ञानेश्वरी राय आदि ने बताया कि वे लोग किसी तरह मेहनत मजदूरी कर दो जून की रोटी जुटाते हैं. गांव में वर्षों पूर्व आयी बिजली ट्रांसफॉर्मर जल जाने से चली गयी. लेकिन अब उन्हें पांच हजार से अधिक का बिल थमा दिया गया है़

कहते हैं जनप्रतिनिधि

पंचायत की मुखिया नगमा तरन्नुम तथा मुखिया प्रतिनिधि मो़ हासिम ने कहा कि बिल भेज कर विभाग गरीब लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है़ अविलंब विभागीय पदाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई नहीं की गयी, तो धरना-प्रदर्शन को बाध्य हो जायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें