Advertisement
बड़ी डकैती करने की थी तैयारी
इनोवा लूटनेवाले अपराधियों ने गिरोह के खोले कई राज औरंगाबाद (नगर) : गया जिले के बेलागंज से इनोवा लूट कर भागते पकड़े गये आठ अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपने गिरोह के कई राज खोले हैं. बुधवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी लूट की इनोवा से बड़ी […]
इनोवा लूटनेवाले अपराधियों ने गिरोह के खोले कई राज
औरंगाबाद (नगर) : गया जिले के बेलागंज से इनोवा लूट कर भागते पकड़े गये आठ अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपने गिरोह के कई राज खोले हैं. बुधवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी लूट की इनोवा से बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
उन्होंने बताया कि गया पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि इनोवा वाहन बीआर 02 एम 6992 को लूट कर अपराधी भागे हैं. सूचना के आधार पर जिले के सभी थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
इसी दौरान दाउदनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार औरंगाबाद आ रहे थे, उन्हें गुप्त सूचना मिली कि किसी बड़ी डकैती जैसी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास योजना बना रहे हैं. इस पर दाउदनगर थानाध्यक्ष, दारोगा सहूद अख्तर, साकेत सौरभ ने छापेमारी शुरू की. पुलिस को देख कर अपराधी इनोवा वाहन व बाइक छोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर हिमांशु रंजन उर्फ छोटू निवासी इमाइदपुर थाना हुलासगंज जिला जहानाबाद, सन्नी कुमार निवासी शहर तेलपा थाना करपी जिला अरवल, रामप्रकाश उर्फ प्रणव कुमार निवासी कुसरे थाना करपी जिला अरवल, सोनू कुमार निवासी विशुनपुर, थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद, अक्षय कुमार निवासी बेनीपुर, थाना बख्तियारपुर जिला पटना, प्रिंस कुमार उर्फ सूरज कुमार, अशीष कुमार उर्फ रामाशीष कुमार दोनों निवासी समोद बिगहा, थाना शेरघाटी जिला गया व एक अन्य नाबालिग अपराधी को पकड़ा गया.
तलाशी के दौरान हिमांशु रंजन के पास से एक लोडेड कट्टा, दो मोबाइल, सन्नी कुमार के पास से एक मोबाइल, इनोवा चालक से लूटा गया पर्स, ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस व रामप्रकाश के पास से एक चाकू, सोनू कुमार व अक्षय कुमार के पास से एक-एक गोली बरामद की गयी.
अन्य अपराधियों से मोबाइल व अन्य कागजात बरामद हुए.एसपी के मुताबिक, पूछताछ दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल जिलों के सीमावर्ती इलाकों में अब तक कई वाहनों को लूटने व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके अतिरिक्त हिमांशु रंजन, प्रिंस कुमार, सन्नी कुमार कई लूट, डकैती, हत्या जैसी घटना में शामिल रहे हैं. उनकी निशानदेही पर बाराचट्टी, रामपुर, जहानाबाद, शहर तेलपा थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. साथ ही अन्य जिलों से संपर्क कर आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं, थानाध्यक्ष पंकज कुमार को पुरस्कार देने के लिए मुख्यालय को पत्राचार भेजा जायेगा. प्रेसवार्ता में दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार, दाउदनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, ओबरा के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement