9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की सूची नहीं बनाने पर सुलतानगंज के बीसीओ को लगी फटकार

किसानों की सूची नहीं बनाने पर सुलतानगंज के बीसीओ को लगी फटकार डीएम ने धान खरीद के तैयारी की समीक्षा नवगछिया में भी क्रय केंद्र खोले जाने की संभावना वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने बुधवार को धान खरीद के तैयारी की समीक्षा की. पांच दिसंबर से शुरू होनेवाले धान खरीद से पहले सभी प्रखंड […]

किसानों की सूची नहीं बनाने पर सुलतानगंज के बीसीओ को लगी फटकार डीएम ने धान खरीद के तैयारी की समीक्षा नवगछिया में भी क्रय केंद्र खोले जाने की संभावना वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने बुधवार को धान खरीद के तैयारी की समीक्षा की. पांच दिसंबर से शुरू होनेवाले धान खरीद से पहले सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को किसानों की सूची बनानी थी. मगर सुलतानगंज से किसानों की सूची तैयार नहीं की गयी. डीएम ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को सूची की लेटलतीफी पर कड़ी फटकार लगायी. किसी भी हालत में चार दिसंबर तक सूची तैयार करने का आदेश दिया. वहीं धान खरीद में पैक्स प्रतिनिधि ने डीएम से राज्य खाद्य निगम को चावल देने की बात का विरोध किया. उन्होंने पूर्व की तरह धान ही देने की बात कही. नवगछिया के तीन ब्लॉक में धान उत्पादन की रिपोर्ट धान खरीद के क्रय केंद्र में नवगछिया को भी बनाने की चर्चा चल रही है. कृषि विभाग ने नवगछिया के तीन ब्लॉक में धान उत्पादन की रिपोर्ट दी है. इस कारण वहां के किसानों को क्रय केंद्र की सुविधा देने पर विचार हो रहा है. यह हैं अहम दिशा निर्देश राज्य खाद्य निगम नहीं खरीदेगा धान, पैक्स देंगे निगम को चावल धान का समर्थन मूल्य 1410 रुपये, बोनस पर तसवीर साफ नहीं किसानों के धान लेने के साथ ही पैक्स द्वारा किया जायेगा भुगतान. धान की खरीद का जिला का लक्ष्य 38 हजार मीट्रिक टन है. पांच एकड़ जमीन मालिक ही 100 क्विंटल धान बेच सकेंगे. धान खरीद में कृषि सूची के आधार पर सभी किसानों को इनरोल किया जायेगा. धान खरीद का अंतिम दिन 31 मार्च व चावल देने का 30 जून है. पैक्स का राइस मिलर से अनुबंध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें