रांची यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम घोषितरांची. रांची विश्वविद्यालय पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गयी. टीम की घोषणा रांची विश्वविद्यालय के खेल को-अॉर्डिनेटर शेखर बोस ने की. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का चयन पिछले दिन आयोजित अंतर कॉलेज क्रिकेट तथा दो दिवसीय चयन परीक्षण के बाद किया गया. टीम 17 दिसंबर से होनेवाली पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी. श्री बोस ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को मैट्रिक, इंटरमीडिएट व स्नातक के प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ तीन दिसंबर को सुबह 11 बजे खेल विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है. टीम में राजीव रंजन, संदीप कुमार (विकेटकीपर), रितेश ऋतुराज, तन्मय कुमार, प्रकाश कुमार यादव, आदित्य पुष्कर (रांची कॉलेज), परितोष कुमार, विवेकानंद तिवारी, रवि कुमार, कार्तिक ठाकुर, रामलाल (गोस्सनर), अमित सिंह सिकरेवाल (योगदा), पंकज कुमार सुरी, मो एहतेशाम उल्लाह (मारवाड़ी कॉलेज), वीरेंद्र कुमार (एसएस मेमोरियल), ऋषभ खत्री (बीएस कॉलेज लोहरदगा) को शामिल किया गया है. इनके अलावा रोहित बडिंग (रांची कॉलेज), इशान ठाकुर (मारवाड़ी कॉलेज), स्वेताभ उपाध्याय (एसएस मेमोरियल), सुबोध कुशवाहा (योगदा), अकदस अहमद, अरुण कुमार (डोरंडा कॉलेज) स्टैंडबाइ में रखे गये हैं.
BREAKING NEWS
रांची यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम घोषित
रांची यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम घोषितरांची. रांची विश्वविद्यालय पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गयी. टीम की घोषणा रांची विश्वविद्यालय के खेल को-अॉर्डिनेटर शेखर बोस ने की. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का चयन पिछले दिन आयोजित अंतर कॉलेज क्रिकेट तथा दो दिवसीय चयन परीक्षण के बाद किया गया. टीम 17 दिसंबर से होनेवाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement