10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन व ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

परिवहन व ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान102 ऑटो पकड़ाया, एक लाख 48 हजार 340 रूपये की वसूली फोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची राजधानी में बुधवार को बिना परमिट, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र व बिना लाइसेंस के वाहन चलानेवाले की धर-पकड़ की गयी़ डीटीओ, आरटीए व एमवीआइ ने पिस्का मोड़ व आइटीआइ बस स्टैंड के […]

परिवहन व ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान102 ऑटो पकड़ाया, एक लाख 48 हजार 340 रूपये की वसूली फोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची राजधानी में बुधवार को बिना परमिट, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र व बिना लाइसेंस के वाहन चलानेवाले की धर-पकड़ की गयी़ डीटीओ, आरटीए व एमवीआइ ने पिस्का मोड़ व आइटीआइ बस स्टैंड के समीप, जबकि ट्रैफिक पुलिस ने जगन्नाथपुर, कोतवाली, लालपुर व गोंदा ट्रैफिक थाना क्षेत्र में अभियान चलाया़ इस अभियान में 102 ऑटो चालकों को पकड़ा गया और उनसे एक लाख 48 हजार 340 रुपये की वसूली की गयी़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा कांटाटोली, करमटोली, जाकिर हुसैन पार्क, न्यू मार्केट चौक, बिरसा चौक, बहू बाजार चौक, सुजाता के समीप, राजेंद्र चौक सहित कई स्थानों पर अभियान चलाया गया़ कांटाटोली में चेकिंग के दौरान ऑटो स्टैंड खाली कांटाटोली में बुधवार सुबह 11 बजे से परमिट सहित अन्य कागजातों के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कब्रिस्तान के समीप एक भी ऑटो नहीं लगा था, जिस कारण वहां रोड पूरा साफ लग रहा था़ जब तक कांटाटोली चौक पर चेकिंग चलता रहा, कोई भी ऑटो वहां नहीं आया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें