सेल्फी की लत बन रही जान पर आफतसेल्फी लेने के वक्त स्टंट करने से हो रहीं दुर्घटनाएंलाइफ रिपोर्टर पटना स्मार्ट वर्ल्ड में लोग स्मार्ट बन रहे हैं. एडवांस टेक्नोलॉजी का लोगों के शौक, स्टाइल पर काफी असर पड़ा है. स्मार्ट फोन ने तो स्मार्टनेस को और बढ़ा दिया है. लेकिन, कहीं न कहीं यही अब लोगों के लिए भारी पड़ रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सेल्फी क्रेज के बारे में. सेल्फी की आदत तो कहीं न कहीं हर उम्र के लोगों को हो गयी है. हर कोई सेल्फी का मानों दीवाना हो गया है. लेकिन, यह दीवानगी इस कदर हो गयी कि अब उनके जान पर बन आ रही है. सेल्फी के शौकीनों की आदत दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. इस चक्कर में लोगों को जरा- सा भी होश नहीं रह रहा कि कब और किस अवस्था में सेल्फी ले रहे हैं. सेल्फी खुद से प्यार को दरसाता है. लोग खुद की फोटो खींच कर खुश होते हैं. ऐसे लोगों को हर जगह खुद को कैप्चर करने का शौक रहता है. सेल्फी की लत काफी पुरानी है, लेकिन अब सेल्फी लेने वालों की लत इतनी ज्यादा हो गयी है कि अब चाह कर भी छोड़ नहीं पा रहे हैं. युवा वर्ग पर तो इसकी खुमारी छायी हुई है. लत के चक्कर में बाध्य हाेकर लोग सेल्फी ले रहे हैं और हर बार एक ही तरह के पोज, स्टाइल देते हैं. कभी-कभी तो स्टंट के चक्कर में दुर्घटनाएं हो रही हैं. केस-1: हाल ही में चलती ट्रेन से सेल्फी लेते युवक की मौत हो गयी. सेल फोन कहीं दूर, लड़का कहीं दूर जा गिरा. चलती ट्रेन से फोटो लेना इतना महंगा भी पड़ सकता है, इसका अंदाजा भी नहीं होगा.केस-2: मंगलवार को लालगंज के युवकों ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गंवा दी. नदी किनारे घूमने आये दो युवकों की सेल्फी लेने के चक्कर में जान चली गयी. गहरे नदी में डूबने के कारण हादसा हो गया. सेल्फी लेने का शौक अब महंगा पड़ रहा है. दरअसल सेल्फी लेना गलत नहीं है. सेल्फी के लिए विभिन्न प्रकार के स्टंट भारी पड़ रहे हैं. आज के युवक सेल्फी के चक्कर में कई तरह के स्टंट करते हैं जो कि अागे जा कर जान पर बन जाती है. किन-किन वजहों से हो रहे हादसे – रेलवे ट्रैक व सड़क किनारे सेल्फी से अब तक कई लोग हादसे के शिकार हाे चुके हैं- चलती कार और बाइक पर सेल्फी लेने के कारण कई एक्सीडेंट हुए- छत, किचन, बालकोनी में स्टंट करते सेल्फी लेने के कारण कई दुर्घटनाएं हुईं – युवाओं में सेल्फी के कारण कई बार भिड़ंत हो जाती है- ओवरब्रिज पर युवा स्टंट करते हुए लेते हैं सेल्फी- सेल्फी की लत से दिमागी तौर पर बीमार हो जा रहे हैंबातचीत 1. सेल्फी का क्रेज युवाओं में बढ़ता जा रहा है. इस कारण कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. क्रेजी की तरह सेल्फी का इस्तेमाल किया जा रहा है. विभिन्न जगहों से काफी केसेज भी सामने अा रहे हैं. लेकिन, पटना में अभी तक ऐसा नहीं देखा गया. पटना ट्रैफिक को राह पर सेल्फी लेते लोगों से समस्या होगी ताे दंड भी दिया जायेगा. पीके दास, ट्रैफिक एसपी 2. सेल्फी लेना खुद से बेहद प्यार को दरसाता है. आज की युवा पीढ़ी में सेल्फी लेने का मानों क्रेज हो गया है. कभी अकेले तो कभी दोस्तों के साथ सेल्फी लेते हैं. इसके बाद साेशल साइट्स पर पोस्ट करके लाइक्स और कमेंट सुनने के आदी हो गये हैं. शुरुआती दौर में तो सेल्फी लेना अच्छा लगता है. लेकिन, लत लग जाने के बाद सेल्फी लेने को बाध्य हाे जाते हैं. कहीं न कहीं इसका असर दिमाग पर पड़ता है. डॉ विंदा, मनोचिकित्सा 3. मुझे सेल्फी का शौक पहले नहीं था. हाल ही में मैंने एक अच्छा फोन लिया है. जब कभी भी मन होता है, एक अच्छी सी सेल्फी लेती हूं. मैं हमेशा फेसबुक और व्हाट्स एप पर अपनी सेल्फी वाली फोटो डालती हूं. वहीं फेसबुक पर सेल्फी वाली सभी फोटो का अलग से फोल्डर बनाया है. मुझे खुद से बेहद प्यार है और यही कारण है कि मुझे खुद की फोटो लेना बेहद अच्छा लगता है. सोम्या, अाशियाना 4. मुझे सेल्फी का शौक है पर मैंने कभी भी सेल्फी लेते वक्त स्टंट नहीं किया. नॉर्मल तरीके से हमेशा सेल्फी लेता हूं. कई बार दोस्तों के साथ भी सेल्फी ली है. मैंने सेल्फी के लिए कभी दोस्तों के साथ भी स्टंट नहीं किया. दाेस्तों के पूरे ग्रुप के साथ सेल्फी लिया हूं, पर कभी भी चलती बाइक पर सेल्फी लेने की कोशिश नहीं की. गौरव, मित्रमंडल कॉलोनी
सेल्फी की लत बन रही जान पर आफत
सेल्फी की लत बन रही जान पर आफतसेल्फी लेने के वक्त स्टंट करने से हो रहीं दुर्घटनाएंलाइफ रिपोर्टर पटना स्मार्ट वर्ल्ड में लोग स्मार्ट बन रहे हैं. एडवांस टेक्नोलॉजी का लोगों के शौक, स्टाइल पर काफी असर पड़ा है. स्मार्ट फोन ने तो स्मार्टनेस को और बढ़ा दिया है. लेकिन, कहीं न कहीं यही अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement