21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ आरके दास से केयू ने मांगा स्पष्टीकरण

डॉ आरके दास से केयू ने मांगा स्पष्टीकरण- पांच दिसंबर तक की मोहलत, उसके बाद कार्रवाई पर विचार करेगा विवि- 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे डॉ आरके दासवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज के निलंबित प्राचार्य डॉ आरके दास को कोल्हान विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. विश्वविद्यालय ने डॉ दास को 12 नवंबर को […]

डॉ आरके दास से केयू ने मांगा स्पष्टीकरण- पांच दिसंबर तक की मोहलत, उसके बाद कार्रवाई पर विचार करेगा विवि- 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे डॉ आरके दासवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज के निलंबित प्राचार्य डॉ आरके दास को कोल्हान विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. विश्वविद्यालय ने डॉ दास को 12 नवंबर को नोटिस जारी किया था. उसके बाद डॉ दास ने विश्वविद्यालय से कुछ कागजात की मांग की थी. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एससी दाश ने बताया कि डॉ आरके दास को कागजात उपलब्ध करा दिये गये हैं. इसके साथ ही उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए 5 दिसंबर तक का समय दिया गया है. डॉ आरके दास पर को-ऑपरेटिव कॉलेज और एबीएम कॉलेज में प्राचार्य पद पर रहते हुए लाखों रुपयों की गड़बड़ी व दुरुपयोग करने का आरोप है. इस मामले में विश्वविद्यालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी के समक्ष आरोपों से जुड़े शिक्षक व कर्मचारियों ने अपना पक्ष रखा था, जिसमें उनके द्वारा भी रुपयों का दुरुपयोग व गड़बड़ी करने की बाद कही गयी थी. उनके द्वारा रखे गये पक्ष व उपलब्ध कागजात आदि पर विचार करने के बाद विश्वविद्यालय ने डॉ आरके दास से स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर के बाद विश्वविद्यालय कार्रवाई पर विचार करेगा. वहीं डॉ आरके दास इस वर्ष 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें