छात्र-छात्राओं ने निकाला विरोध जुलूस फोटो-15 घायल के परिजन को खाद्यान्न देते लोग, 16 विरोध जुलूस निकालते छात्र-छात्रानेपाल में मधेस आंदोलन 110 वें दिन भी जारीवक्ताओं ने कहा, 51 प्रतिशत लोग मधेशीशनिवार से और तेज होगा मधेस आंदोलन42 किमी दूर बनायी जायेगी मानव श्रृंखलाबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन बुधवार को 110 वें दिन भी जारी रहा. आंदोलन के क्रम में रौतहट जिले के धरहरी स्थित जय किसान उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाल कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. विद्यालय परिसर से निकला जुलूस धरहरी दिपही चौक जयनगर, शिवनगर समेत आधा दर्जन गांव का परिक्रमा कर पुन: विद्यालय परिसर में गयी, जहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नेपाल की जनसंख्या के 51 प्रतिशत लोग मधेसी है, परंतु पहाड़ी मूल के लोग मधेसियों के अधिकार से वंचित कर सत्ता को अपने हाथ में रखना चाहते हैं. कहा गया कि अगर उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो शनिवार से आंदोलन और तेज किया जायेगा. जिसके पहले चरण में शनिवार को गौर से 42 किमी दूर चंद्रनिगाहपुर तक मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. बुधवार को भी गौर-बैरगनिया पथ के नो-मेंस लैंड मैत्री पुल पर नाकेबंदी एवं धरना जारी रहा. जिसके कारण वाहनों का आवागमन ठप रहा. परिजन को उपलब्ध कराया खाद्यान्नउधर मधेस आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में घायल हुए गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-छह टिकुलिया निवासी लालबाबू पटेल के परिजनों को मधेस आंदोलन गरुड़ा संघर्ष समिति द्वारा पांच क्विंटल चावल सहायता के रूप में उपलब्ध कराया गया. मौके पर सद्भावना पार्टी के नेता राजकुमार दास, कौशर खान मिथिला, आजम खां, विनोद पटेल, सोनेलाल यादव, राम ईश्वर सहनी आदि मौजूद थे. लगातार बंद से जनजीवन अस्त-व्यस्तवहीं लगातार धरना एवं नाकेबंदी में शामिल मधेसी मोरचा के कार्यकर्ताओं को समिति द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है. लगातार बंद एवं हड़ताल से गौर सहित आसपास के क्षेत्राें में दैनिक उपयोग के सामग्रियों का घोर अभाव हो गया है. वहीं वाहनों का परिचालन ठप हो जाने से बाइक सवार द्वारा लोगों को अधिक किराया लेकर गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. नेपाल की स्थिति धीरे धीरे गृह युद्ध की ओर बनती जा रही है.
छात्र-छात्राओं ने निकाला विरोध जुलूस
छात्र-छात्राओं ने निकाला विरोध जुलूस फोटो-15 घायल के परिजन को खाद्यान्न देते लोग, 16 विरोध जुलूस निकालते छात्र-छात्रानेपाल में मधेस आंदोलन 110 वें दिन भी जारीवक्ताओं ने कहा, 51 प्रतिशत लोग मधेशीशनिवार से और तेज होगा मधेस आंदोलन42 किमी दूर बनायी जायेगी मानव श्रृंखलाबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन बुधवार को 110 वें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement